*डाक्यूमेंट्री फिल्म काली में धुम्रपान करते काली मां को दिखाएं जाने पर भड़के युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन*
*ब्यूरो-बीपीमिश्र*
*गोरखपुर।* सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति रजि के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 5 जुलाई दिन मंगलवार को शास्त्री चौक पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली में देवी मां काली को धूम्रपान करते हुए पोस्टर दिखाने पर युवाओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने व इसकी निर्देशिका मणिमेंकलाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए।इस दौरान जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष निखिल गुप्ता,अनमोल अग्रहरि तथा विवेक प्रजापति आदि जुड़कर सीमित संख्या में शांति पूर्ण विवादित पोस्टर के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किये. इस दौरान संगठन के युवाओं ने प्रतीकात्मक रूप से निर्देशिका मणिमेंकलाई का पुतला लेकर विरोधाभास स्वरूप नारे लगाए एवं यह चेताया कि आगे से भी अगर इस तरह से हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक रुप से किसी प्रकार की फिल्म का निर्माण किया गया तो सजा पाने के लिए तैयार रहना. भारतवर्ष में नारियों का सम्मान किया जाता है नारियों को देवियों के स्थान पर पूजा जाता है लेकिन फ़िल्म में देवी मां काली को हि सिगरेट पिते दिखाकर निंदनीय कार्य किया गया है। युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि हिंदू जनमानस में आस्था कि केंद्र मां आदिशक्ति कि स्वरूपा काली जी के अपमान जनक स्वरूप पोस्टर तथा फिल्म बनाने से भारत के समस्त हिंदू जनमानस को ठेस पहुंचा है, फिल्म निर्देशिका मणिमेंकलाई सभी हिंदू जनमानस से माफी मांगे.
Comments
Post a Comment