Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

DlightNews

दिनदहाड़े सब्जी मंडी से एक किशोर का हुआ अपहरण, घर में मचा कोहराम                जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ दिनदहाड़े सब्जी मंडी से एक किशोर का हुआ अपहरण, जानकारी के अनुसार तालिब हुसैन सकलैनी पुत्र इकरार हुसैन निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 14 फतेहगंज पश्चिमी के निवासी हैं इनका पुत्र दानिश हुसैन 28 नवंबर शाम 4 बजे रामलीला ग्राउंड में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में सब्जी लेने गया था, उसके बाद घर लौट कर नहीं आया, उसके बाद पिता तालिब हुसैन सकलैनी एवं अन्य परिजनों ने दानिश हुसैन की काफी तलाश की मगर कुछ पता ना लग सका उसके बाद तालिब हुसैन सकलैनी ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में पहुंचकर अपने बेटे दानिश हुसैन की गुमशुदगी दर्ज कराई, तालिब हुसैन सकलैनी ने बताया उनका बेटा दानिश हुसैन रामलीला ग्राउंड में सब्जी लेने गया था उसके बाद घर नहीं लौटा शाम 6 बजे उनके बेटे दानिश हुसैन ने अपने मोबाइल नंबर 63950 81275 नंबर से फोन कर बताया कि पापा फरीदपुर आ जाओ मुझे ले जाओ, उसके बाद अचानक उसका फोन बंद हो गया, पिता तालिब हुसैन सकलैनी ने बताया कि हमने अपने बेटे के नंबर पर कई ब...

DlightNews

भाजपा जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी ने बैठक कर चुनाव और रैली की तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार की       जनपद बरेली फ़तेहगंज पश्चिमी _  निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर फतेहगंज पश्चिमी रेड रोज पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से कहां आप सभी लोग आपसी मनमुटाव छोड़कर प्रेम मोहब्बत से संगठित होकर रहे, जिलाध्यक्ष ने आने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श कर चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया, और कहां भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और चेयरमैन, सभासद के सभी दावेदार एक साथ कस्बे का भ्रमण कर अभी से चुनाव की रिहर्सल मानकर जुट जाएं, और एक सप्ताह के अंदर कस्बे के प्रत्येक वार्ड में हर घर में जाकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार के द्वारा किए गए जनहित कार्यो के बारे में बताएं और कमल के फूल के लिए वोट मांगे,                                  बैठक मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष चुनाव संयो...

DlightNews

प्रकाशनार्थ  श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा व श्री रामर्चा महायज्ञ विशाल भंडारा के साथसंपन्न श्री सीताराम विवाह के उपलक्ष में पंचरामांनंदिए खाकी अखाड़ा मानव सेवा धाम के तत्वाधान में बनखंडी नाथ मंदिर सिरोही के प्रांगण में दो दिवसीय श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रामर्चा महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न धर्म स्थलों से संत समागम साधु संतों का आगमन हुआ। महामंडलेश्वर बाबा अमृत दास खाकी द्वारा किया जा रहा आयोजन 28 नवंबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे रामाचार्य महायज्ञ के उपरांत श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जय देव दास खाकी महाराज, संतोष दास खाकी, साईं धाम से पधारे विदेह नंदिनी महाराज, मधुसूदन खाकी जी महाराज, नीरज नारायण दास, सुखराम दास जी, बाबा जानकी दास, विकास उपाध्याय शास्त्री, उमंग दीक्षित के अलावा जनता जनार्दन तथा ग्राम सिरोही के ग्राम वासियों का पूर्ण सहयोग रहा। भंडारे का आयोजन प्रारंभ होने पर सर्वप्रथम 1001 संत महात्माओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया।अंत में बनखंडी नाथ मंदिर के महंत बाबा अमर दास खाकी ने सभी संत महात्माओं को दक्षिण...

DlightNews

*एसपी ने पुलिस व आईटीबीपी के जबानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च* *चुनाव में अराजकता फैलाने बालों की होगी जेल: एसपी कमलेश दीक्षित* *रिपोर्ट' कुलदीप पत्रकार* *मैनपुरी।* लोकसभा उपचुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, लोगों में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए एसपी कमलेश दीक्षित ने सीओ संजय कुमार वर्मा और आईटीबीपी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया।     शनिवार को स्थानीय थाने में आईटीबीपी के जबानों को सुरक्षा समन्धित बरतने के निर्देश दिये। उसके बाद  थाने से शुरू होकर फ्लैग मार्च जीटी रोड सदर बाजार, घिरोर रोड, तक किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने किया। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के निर्देश पर जिले के अन्य थाना क्षेत्रों और नगरों में भी इसी तरह फ्लैग मार्च किया जा रहा है।    एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह फ्लैग मार्च किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की पहली वरीयता शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी। साथ ही चु...

DlightNews

दिव्यांग युवक ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड  युवक का शव दो टुकड़ों में बटा, घर में मचा कोहराम जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ दिव्यांग युवक ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड, युवक शव दो हिस्सों में बटा, जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  जानकारी के मुताबिक आज सुबह खेत में पानी लगाने जा रहे किसान शमशुल ने भिटौरा रेलवे फाटक खंबा नंबर 1327/5 के पास एक युवक का शव रेल लाइन की पटरियों के बीच में दो हिस्सों में पड़ा देखा, उस युवक शव के मांस के टुकड़े काफी दूर तक पड़े मिले, उसने एवं अन्य ग्रामीणों ने तुरंत ही गेटमैन और थाना पुलिस एवं जीआरपी को सूचना दी, थाना पुलिस और जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर मृतक युवक की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में एक पर्स मिला जिसमें कुछ रुपये और आधार कार्ड मिला आधार कार्ड में युवक की शिनाख्त बेचेलाल पुत्र रामनाथ साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मथुरापुर थाना सीबीगंज जिला बरेली के रूप में हुई, पुलिस ने फोन कर मृतक बेचेलाल के परिजनों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बेचेलाल की शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में की, मृतक बेचेलाल के पिता...

DlightNews

ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में पंडित राधेश्याम की 160 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में पंडित राधेश्याम की 160 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए,  पंडित राधेश्याम की जयंती पर स्कूल प्रबंधक श्री केसी शर्मा प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा एवं शिक्षकों शिक्षिकाओं ने पंडित राधेश्याम की 160 वीं जयंती पर उनके चित्र पर फूल माला पहनाकर फूल अर्पित किए, इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रबंधक केसी शर्मा को राधेश्याम रामायण भेट की और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर नाटक का मंचन किया,  स्कूल प्रबंधक श्री केसी शर्मा ने बताया साहित्य शिरोमणि पंडित राधेश्याम कथावाचक  वैश्विक शख्सियत थे, उनके साहित्य को जितना पढ़ा जाए और समझा जाए वह कम है, उनके के बारे में नई पीढ़ी को भी जानने की जरूरत है, पंडित राधेश्याम के साहित्य के क्षेत्र में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, पंडित राधेश्याम ने रामकथा को अनूठी शैली में लिखकर जन जन तक पहुंचा कर इतिहास रचा है, इस...

DlightNews

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री राज कपूर गुप्ता का जन्मदिन व्यापारियों ने बड़ी धूम-धाम से मनाया  जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री का जन्मदिन व्यापारियों ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया, जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री राज कपूर गुप्ता पुत्र रामकृष्ण गुप्ता का 47 वां जन्म दिवस व्यापारियों ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया, इस खुशी के मौके पर व्यापारी राज कपूर गुप्ता की धर्म पत्नी राधा गुप्ता, पुत्री अंशिका गुप्ता, पुत्र सिद्धांत एवं अन्य परिजनों के अलावा कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, व्यापारी गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू, अखिलेश अग्रवाल उर्फ अजय अग्रवाल, मनोज गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान,ओवेंद्र चौहान, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, संजीव शर्मा, अजय गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, कमल गुप्ता उर्फ सोनू, डॉ मुदित प्रताप सिंह, शीलू चौहान, मयंक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल आदि ने व्यापारी राज कपूर गुप्ता को मिठाई खिलाकर ...

DlightNews

🇮🇳 *भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रतापगढ़*🇮🇳  *नगर पंचायत लालगंज* 🥬 *किसान प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह*🥬 देश व प्रदेश की बहुचर्चित ऱामपुर खास विधान सभा की लालगंज नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा नगरीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर आज दिनांक 23-11-2022 को जिलाध्यक्ष श्री विजय कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व मे अपार जनसमूह के साथ विशाल किसान प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, अपार भीड़ से उत्साहित मुख्य अतिथि सांसद माननीय संगम लाल गुप्ता जी ने हाथ उठाकर जनसमूह से कमल के प्रत्याशी को जिताने की अपील की, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि ओम जी ने भाजपा प्रत्याशी के जीतने के बाद क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी लेते हुए जनता जनार्दन से भाजपा के प्रति विश्वास जताने की बात की, पूर्व मंत्री श्री शिवाकान्त ओझा जी ने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए भाजपा के जनोन्मुखी प्रतिनिधित्व पर विस्तृत चर्चा की, क्षेत्र के तमाम उपस्थित गणमान्यों में भाजपा किसान मोर्चा के जिलामहामंत्री श्री अतुल शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री दिलीप पाण्डेय जी,  श्री पंकज मिश्र जी (...

DlightNews

ब्रेकिंग प्रतापगढ़। विश्वनाथगंज विधायक  की गाड़ी में स्कूली बस ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे विधायक  ,कटरा मेदनीगंज : बाजार में विश्वनाथगंज के विधायक जीत लाल पटेल की गाड़ी में स्थानीय विद्यालय गांधी शिक्षण संस्थान की बस ने टक्कर मार दी। जिससे  गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, विधायक बाल बाल बच गए। विधायक के साथ प्रतिनिधि,सुरक्षाकर्मी समेत पांच अन्य लोग थे जो सुरक्षित हैं। विधायक जीत लाल पटेल ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी का काफी नुकसान हुआ। सभी लोग बाल-बाल बच गए। विधायक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राम किशोर साहू के साथ उनके आवास पर चले गए। सूचना पर चौकी प्रभारी कटरा मेदनीगंज अमित द्विवेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

DlightNews

------------------------ *किशनी विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा* *- सोशल मीडिया पर भडकाऊ ऑडियो हुआ था वायरल* *कुलदीप पत्रकार* *मैनपुरी।* सपा के किशनी विधायक के विरुद्ध सदर कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें सपा विधायक एक कार्यकर्ता से शस्त्र निकाल कर तैयार रहने की बात कह रहे थे।         लोकसभा उपचुनाव के चलते जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। भीड़ एकत्र करने, बिना परमीशन किसी आयोजन आदि पर रोक है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी पर भी साइबर सेल निगरानी कर रहा है। कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया एक कार्यकर्ता से बातचीत के दौरान शस्त्र निकाल कर तैयार रहने की बात कह रहे थे। दोनों के बीच हुई इस बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चाएं शुरू हो गईं थीं।      उक्त मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली अजीत सिंह की ओर से विधायक किशनी के विरुद्ध आदर्श आचार संहित उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। मामल...

DlightNews

*_🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट मानिकपुर_*  *सत्ताधारी नेताओं की आड़ में कुछ एजेंट गुंडा टैक्स वसूलने का काम करते हैं।*  *_गुंडा टैक्स वसूलने वालों पर कब होगी कार्रवाई,धड़ल्ले से चल रहा अवैध वाहन स्टैंड, परिवहन माफियाओं के आगे 'बेबस' अफसर❓_* _चित्रकूट/मानिकपुर-सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं जिम्मेदार साथ ही उच्च अधिकारियों के  द्वारा बार-बार दिशा निर्देश देने के बाद भी परिवहन माफियाओं के आगे जिम्मेदार बेबस नजर आ रहे हैं.आपको बता दें कि मानिकपुर नगर में वर्षों से कई स्थानों पर अवैध बस,टैक्सी स्टैंड चलते आ रहे हैं।_ जिन पर *सत्ताधारी नेताओं की आड़ में कुछ एजेंट गुंडा टैक्स वसूलने का काम करते हैं।* सूत्रों के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर नगर पंचायत में सभी मार्गाे पर टैक्सी स्टैंड बनाए गए है जहाँ वसूली करने के लिए एक ठेकेदार रखा गया है। जो प्रति गाड़ियों से प्रति माह तय शुदा रकम वसूल कर जिम्मेदार विभाग को पहुचाते रहते है नाम न छापने की शर्त पर वाहन चालकों ने बताया कि स्टैंड पर गाड़ी खड़ी करने के एवज में हम लोगो को प्रति चक्कर व प्रति माह ठेकेदार के माध्यम स...

DlightNews

*ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट मानिकपुर* *_अधिकारियों की उदासीनता के चलते अब गांवों में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं।_*  *_सफाईकर्मी प्रधान के घर या स्कूल के आसपास सफाई कर वापस लौट जाते हैं।_* चित्रकूट/मानिकपुर-सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गांवों में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। अधिकांश सफाईकर्मी बाबू बन गए हैं ऐसे में गंदगी पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। अधिकारियों की उदासीनता के चलते अब गांवों में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। अनेक सफाई कर्मियों को अफसरों ने अपने दफ्तरों से अटैच कर रखा है। कई से तो बाबूगीरी का काम लिया जा रहा है।ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत किहुनिया-डाड़ी में देखने को मिला है बता दें कि विकाश खण्ड मानिकपुर अंतर्गत गांवो की नालियां गंदगी से बजबजा रहीं हैं। सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। वहीं जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। अधिकतर सफाईकर्मी प्रधान के घर या स्कूल के आसपास सफाई कर वापस लौट जाते हैं। कई सफाई कर्मचारी अधिकारियों के य...

DlightNews

परिषदीय स्कूलों को मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाकर दी जा रही है अच्छी शिक्षा _विधायक डॉ डीसी वर्मा जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के नेशनल हाईवे पर स्थित गीता पैलेस मे ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान - अध्यापक संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इसका शुभारंभ मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम मे फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के गांव मनकरी एवं अन्य स्कूलों के (बच्चों) छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय गान, स्वागत गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,  मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों के साथ-साथ ग्राम प्रधानों का साझा मंच है। आज प्राथमिक विद्यालय कॉवेंट को पीछे छोड़ रहे है। प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ मॉडल विद्यालय बनाकर छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है। बीईओ प्रियांशी सक्सेना ने कहा कि डीबीटी व निपुण भारत के विषय मे पीपीटी से जानकारियां दी। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति सतेंद्र यादव ने कहा कि योजनाओं की प्रगति एवं समस्याओं के समाधान के साथ-साथ शिक्षकों एवं ग्राम...

DlightNews

प्रकाशनार्थ *भारत की संस्कृति व सभ्यता संसार में सर्वश्रेष्ठ -मुकेश मिश्रा*         बरेली,22 नवंबर/ कटरा चांद खां पुराना शहर स्थित प्राचीन श्री सीताराम मंदिर के प्रांगण में चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक आचार्य मुकेश मिश्रा ने कहा कि हमारे भारत की धरा बहुत ही पुण्यशाली भूमि है। इस भूमि पर जन्म लेने के लिए देवता भी तरसते हैं। वे यहां जन्म लेकर कई लीलाएं करते हैं। संपूर्ण विश्व की संस्कृतियों में परमात्मा को भारत भूमि की ही संस्कृति सर्वाधिक प्रिय है। इसलिए भगवान भारत भूमि पर ही अवतार ग्रहण करते हैं। इसलिए भारत की संस्कृति व सभ्यता संसार में सर्व श्रेष्ठ है। कलयुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है, सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता हैं। इससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती हैं। कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान कृष्ण ने राधा रानी संग गोपियों के साथ वृंदावन में रास रचाया। इस अवसर पर माता पार्वती के साथ भगवान शंकर भी पधारें। कथा में कंस की ओर से श्री कृष्ण व बलराम काे लेने के लिए अक्रू...

DlightNews

सुनील गोस्वामी प्रदेश महामंत्री चुने गए।। बिधुत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं बिधुत मजदूर संगठन उप्र का 73वा वार्षिक सम्मेलन राजधानी लखनऊ के किसान गन्ना संस्थान में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ सम्मेलन में क्रषी मंत्री सूर्य प्रताप शाही का सान्निध्य मिला सम्मेलन में समवोधित करते हुए आदरणीय श्री आर एस राय साहब ने कर्म चारियो के हितार्थ हेतु हमेशा संघर्ष शील रहने को कहा साथ ही संगठन के केन्द्रीय कार्य कारणी एवं डिसकाम स्तर पर बिधुत संविदा मजदूर संगठन उप्र के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमें सुनील गोस्वामी जी को बिदुत संविदा मजदूर संगठन उप्र का प्रदेश महामंत्री के पद पर चुनाव किया गया इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं संविदा कर्मियों की 12सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी आदरणीय राय साहब के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रवंधन को सौंपा गया बरेली बिधुत संविदा मजदूर संगठन से जिला अध्यक्ष जहीर खान जी उपाध्यक्ष असलम अली जी महामंत्री राशिद जी कासिम चौधरी जी नदीम जी राम निवास मिश्रा जी नदीम जी राविन्द जी अर्जुन जी अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन के संरक्षक...

DlightNews

सांवेर नगर पंचायत में भारत जोड़ो यात्रा के लिए महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव जी के नेतृत्व में रखी गई मुख्य अतिथि जिला प्रभारी श्री महेंद्र जोशी जी  ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहीं महत्वपूर्ण सुझाव दिया बैठक में सांवेर के वरिष्ठ पार्षद श्याम सोनी जी रतन सिंह सांखला जी प्रकाश चौधरी जी आत्माराम जी ईश्वरसिंह सिसोदिया कल्याण पटेल सिंह जी दूल्हे सिंह जी प्रभु यादव जी अंतर पहलवान जी आसिफ नेताजी इसाक पठान जी फूल सिंह आंजना जी जाहिद भाई नवाब पहलवान जी राम परमार जी विकास सोनी जी सुरेंद्र ठाकुर जी कांग्रेस परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे सब ने संकल्प लिया की हमारे नेता का    सांवेर में ऐतिहासिक स्वागत करेंगे

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम दर्जी कराडिया में महेश पटेल जी की पूजनीय माताजी श्रीमती तुलसाबाई पटेल जी एवं कल्लु खान के पुत्र जाकिर खान जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की  साथ में अर्पित चौधरी जी हरी दिवंगतं आत्मा क़ो अपने चरणों मै स्थान दे शोकाकुल परिवार क़ो दुख सहन करने कि शक्ति दे

DlightNews

बंजारा समाज के राष्ट्रीय नेता बेल्लीया नाईक  ( तेलंगाना) से साक्षात्कार : भारत जोड़ो यात्रा से पूरे देश का बंजारा समाज कांग्रेस के पक्ष में हो रहा है संगठित, उत्साहित महिलाएं एवं युवतियां भी पारंपरिक वेशभूषा में राहुल जी का कर रही है भावभीना स्वागत झिरन्या। भारत जोड़ो यात्रा के प्रणेता एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ यात्रा कर रहे बंजारा समाज के राष्ट्रीय नेता बेल्लीया नाईक ने कहा है कि यात्रा से पूरे देश का बंजारा समाज अत्यधिक उत्साहित है और  कांग्रेस के पक्ष में संगठित हो रहा है। इसलिए सभी प्रांतों में उत्साहित महिलाएं एवं युवतियां भी पारंपरिक वेशभूषा में राहुल गांधी जी का भावभीना स्वागत कर रही है। वे प्रसन्न चित्त होकर उनसे चर्चा करते हैं और उनके साथ कहीं कहीं लोकनृत्य में भी शामिल हो जाते हैं।                        यह, जानकारी नाईक ने एक साक्षात्कार में दी है। उनसे इस प्रतिनिधि ने भारत जोड़ो यात्रा (बालापुर से शेगांव) में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि अभी तक उक्त यात्रा कन्याकुमारी से तेलंगाना,कर्ना...

DlightNews

राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के उपलक्ष्य में आज विधानसभा सांवेर में सांवेर से धर्मपुरी तक भारत जोड़ो उपयात्रा  का आयोजन किया गया जिसमे हजारों कार्यकर्ता ने सम्मिलित होकर कांग्रेस को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया तथा सांवेर आने वाली भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए आमजन को आमंत्रित किया, हम और आप मिलकर भारत को महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के घुलते जहर से बचाने के लिए संकल्पित है आइए जुड़िए राहुल गांधी जी के साथ आने वाली 30 नवम्बर को भारत जोड़ो यात्रा का सांवेर में मिलकर ऐतिहासिक स्वागत करें  |

Dlightanews

पाताल विजय उल्टे हनुमान जी सांवेर में अंकूट में सम्मिलित होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं आए हुए सभी भक्तों को राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने का निवेदन किया                        जय उल्टे हनुमान जी की

DlightNews

निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारी ने रेड रोज पब्लिक स्कूल में समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए             जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर आज चुनाव प्रभारी वीरेंद्र  गंगवार उर्फ वीरू एवं चुनाव संयोजक अजय सक्सेना ने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के रेड रोज पब्लिक स्कूल में भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की,  चुनाव प्रभारी वीरेंद्र गंगवार उर्फ वीरू एवं चुनाव संयोजक अजय सक्सेना ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने के बाद आज समीक्षा बैठक की, और घर घर जाकर कमल के फूल के लिए वोट मांगने का अभियान शुरू करने की योजना बनाई,                         चुनाव प्रभारी वीरेंद्र गंगवार उर्फ वीरू ने कहा कस्वे के 28 बुथों पर प्रत्येक पन्ने पर एक कार्यकर्ता की नियुक्ति लगाने के निर्देश दिए, तीन दिन के अंदर 28 बुथों पर पन्ना प्रमुखो की सूची बनाकर  वार्ड अध्यक्षों, बूथ प्रभारियों  एवं चेयरमैनी और सभासद दावेदारों को लेकर कस्ब...

DlightNews

भागवत कथा सुनाते हुए आचार्य ने कहा भगवान का सुंदर बगीचा है संसार  जनपद बरेली _ बरेली कटरा चांद खां स्थित प्राचीन श्री सीताराम मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन दिन कथावाचक आचार्य मुकेश मिश्रा ने भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं। समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए कहा कि मानव हृदय ही संसार सागर है। मनुष्य के अच्छे और बुरे विचार ही देवता और दानव के द्वारा किया जाने वाला मंथन है। कभी हमारे अंदर अच्छे विचारों का चितन मंथन चलता रहता है और कभी हमारे ही अंदर बुरे विचारों का चिंतन मंथन चलता रहता । आचार्य ने बताया कि जिसके अंदर के दानव जीत गया उसका जीवन दु:खी, परेशान और कष्ट कठिनाइयों से भरा होगा ...

DlightNews

प्रकाश नार्थ *भगवान कृष्ण का ग्रंथावतार है श्रीमद्भागवत-आचार्य मुकेश मिश्रा* बरेली। पुराना शहर कटरा चांद खां स्थित श्री सीताराम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत  कथा ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक आचार्य मुकेश मिश्रा ने द्वितीय दिवस की कथा में अनेक प्रसंगों की व्याख्या करते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण कोई साधारण ग्रंथ नहीं है यह साक्षात भगवान कृष्ण का ग्रंथावतार है।  इसलिए श्रीमद्भागवत में ही भगवान कृष्ण का दर्शन करना चाहिए। यदि जीवन में शांति और आराम चाहिए तो भजन करना चाहिए। क्योंकि भगवान के नाम स्मरण से ही मन को शांति मिलती है। आचार्य ने कहा कि पितामह भीष्म बाणों की शैया में छः महीने तक लेटे रहे और अंत में भगवान के भजन को करके मुक्ति को भी प्राप्त हुए। आचार्य ने बताया कि जो फल बड़े-बड़े तप यज्ञ हवन से नहीं मिलता है वो फल आपको भगवान की कथा सुनने उनका नाम स्मरण करने से प्राप्त हो जाता है। जो जीव अपने लक्ष्य को याद रखता है वही सर्वश्रेष्ठ है। हमें ये मानव जीवन क्यों मिला है किस उद्देश्य के लिए मिला है इसे जरूर ध्यान रखें। जब तक आप इस मानव जीवन में अप...

DlightNews

प्रकाशनार्थ  जब तक जियो तब तक पियो भागवत रस-आचार्य मुकेश मिश्रा*         बरेली,19 नवंबर /पुराना शहर, कटरा चांद खां स्थित प्राचीन श्री सीताराम मंदिर में भागवत कथा के तृतीय दिवस में कथावाचक आचार्य मुकेश मिश्रा ने बताया कि अपने जीवन को नीति के हिसाब से चलाना चाहिए। जो व्यक्ति अपने जीवन को नीति के हिसाब से चलाता है। उसके कुल में ध्रुव जैसे पुत्र जन्म लेते हैं और जिस के कुल में ध्रुव जैसे पुत्र ने जन्म लिया शास्त्रों में ऐसा प्रमाण है कि वह इक्कीस कुल आगे और इक्कीस कुल पीछे के पूर्वजों को तार देते हैं। कथा में प्रवचन के दौरान आचार्य ने श्रीमद्भागवत के महत्व पर विशेष प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा वेद रूपी कल्पवृक्ष का पका हुआ फल है, जिसमें केवल रस ही रस भरा है। इसलिए हमेशा भागवत रस जब तक जियो तब तक पीते रहो। भागवत महापुराण ही ऐसा ग्रंथ है जो की मुक्ति के लिए गर्जना करता है।जिसको श्रवण करने मात्र से मुक्ति मिल जाती है।           कथा व्यास ने कहा यह कथा जहां तक सुनाई देती है वहां तक के जीव-जंतु सभी प्रकार के प्राणियों क...

Dlightnews

बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के बरेली जिला अध्यक्ष बनने वालेदीन पाल, शिक्षण संस्थाओं ने फूल माला पहना कर किया स्वागत                 जनपद बरेली_ बरेली बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक की अनुमति एवम सर्व सम्मति से प्रांतीय उपाध्यक्ष बालेदीन पाल को   जिला प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव राजीव यादव ने बताया कि श्री बालेदीन पाल जी की संगठन के प्रति सक्रियता एवं कार्य कुशलता को देखते हुए अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है । साथ ही उनसे अपेक्षा जताई गई है कि वह दो माह के अंदर जिले की टीम तैयार करके पूरी सूची अनुमोदन के लिए प्रदेश कमेटी को भेज देंगे ।श्री यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की जिला एवं महानगर इकाई पिछले काफी समय से भंग चल रही थी। समिति में अब निष्ठावान तथा सक्रिय सदस्यो को ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, फतेहगंज पश्चिमी निवासी बालेदीन पाल को बरेली जनपद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के  भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी...

DlightNews

बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट Slug – विश्व हिंदू महासंघ द्वारा की गई पदाधिकारियों की नियुक्ति एवं किया गया सम्मान समारोह Anchor– आज दिनांक 17/11/2022 दिन गुरुबार 100 फुटा रोड स्थित दा सी स्टोन बैंक्विट हॉल में आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार उपस्थित रहे, जिनका जनपद बरेली की टीम द्वारा पूरे जोर-शोर से स्वागत किया गया । प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार ने जनपद बरेली के पदाधिकारियों को संबोधित किया उन्होंने कहा हम हिंदुओं को जागरूक रहने की आवश्यकता है और एकजुट होने की भी आवश्यकता है इसके द्वारा ही हम हिंदुओं का विकास कर सकते हैं। इस आयोजन में जनपद बरेली मंडल के अध्यक्ष उमेश कठेरिया भी उपस्थित रहे ,उनका भी बरेली जनपद वासियों ने स्वागत किया । जनपद बरेली में उमेश कठेरिया वरिष्ठ नेताओं की गिनती में आते हैं उन्होंने भी अपने विचार प्रकट किए । आज जनपद बरेली की कमेटी का गठन होना है,इस आयोजन में जनपद बरेली के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह गिरीश, मंडल मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव,जिला मंत्री अभिषेक कुमार ...

Dlightnews

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ जनपद बरेली _ पुराना शहर, कटरा चांद खां स्थित प्राचीन श्री सीताराम मंदिर में सप्त दिवसीय कथा का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा प्रारंभ होने के पहले दिन सुबह 11 बजे सीताराम मंदिर से ढोल नगाड़ा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश उठाकर मंगल गीत गाते हुए यात्रा में शामिल हुई। वहीं श्रद्धालु श्रीकृष्ण जी की महिमा के गीतों की धुन पर पूरे रास्ते नाचते गाते भक्ति भाव में डूबे रहे। कलश यात्रा में मधुर भजनों पर श्रद्धालु इतने खुश हुए कि वह सारे रास्ते नाचते गाते श्रीकृष्ण की भक्ति में ही लीन हो गए। कलश यात्रा पुराने शहर के प्रमुख पांच मंदिरों का भ्रमण करते हुए घूमते हुए कथा स्थल पर पहुंची। इस बीच में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का फूलों द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य मुकेश मिश्रा ने श्रद्धालुओं को पावन कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि कलश में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवों का वास होता है। अत: इस कलश को धारण करने वालों सहित जिस जिस क्षेत्र में यह यात्रा जाती है उन सभी के लिए ...