*_🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट मानिकपुर_*
*सत्ताधारी नेताओं की आड़ में कुछ एजेंट गुंडा टैक्स वसूलने का काम करते हैं।*
*_गुंडा टैक्स वसूलने वालों पर कब होगी कार्रवाई,धड़ल्ले से चल रहा अवैध वाहन स्टैंड, परिवहन माफियाओं के आगे 'बेबस' अफसर❓_*
_चित्रकूट/मानिकपुर-सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं जिम्मेदार साथ ही उच्च अधिकारियों के द्वारा बार-बार दिशा निर्देश देने के बाद भी परिवहन माफियाओं के आगे जिम्मेदार बेबस नजर आ रहे हैं.आपको बता दें कि मानिकपुर नगर में वर्षों से कई स्थानों पर अवैध बस,टैक्सी स्टैंड चलते आ रहे हैं।_ जिन पर *सत्ताधारी नेताओं की आड़ में कुछ एजेंट गुंडा टैक्स वसूलने का काम करते हैं।* सूत्रों के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर नगर पंचायत में सभी मार्गाे पर टैक्सी स्टैंड बनाए गए है जहाँ वसूली करने के लिए एक ठेकेदार रखा गया है। जो प्रति गाड़ियों से प्रति माह तय शुदा रकम वसूल कर जिम्मेदार विभाग को पहुचाते रहते है नाम न छापने की शर्त पर वाहन चालकों ने बताया कि स्टैंड पर गाड़ी खड़ी करने के एवज में हम लोगो को प्रति चक्कर व प्रति माह ठेकेदार के माध्यम से समबन्धित विभाग को पैसा देना पड़ता है।
*मौत का सफर कब तक हावी रहेगा भला* मालवाहक गाड़ियों पर अवैध तरीके से सीट लगवा कर बिना परमिट बेरोकटोक चल रहे डग्गामार वाहन साथ ही महिंद्रा जीप व पिक अप टेंपो टैक्सी अधिकांश गाड़ी जर्जर अवस्था में चल रही हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम दे सकती हैं. ऐसे में सवाल ये है कि मानिकपुर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों से अधिकांश सवारी गाड़ियों का परमिशन परमिट फिटनेस वाहन चालकों के पास नहीं होते हैं सत्ताधारी नेताओं की आड़ में कुछ एजेंट जो गुंडा टैक्स वसूली का काम करते हैं उन्हीं के इशारों पर चल रहे हैं अवैध तरीके से टैक्सी स्टैंड यहाँ संचालित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडा टैक्स वसूलने वालों की कमर तोड़ने के आदेश दिए हैं वह सब हवा-हवाई साबित हो रहा है।
यही कारण है कि वर्षों से गुंडा टैक्स वसूलने वालों के साथ साथ डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है महज खानापूर्ति ही चल रही है।
*डग्गामार वाहनों में मौत का सफर*
इन अवैध वाहन स्टैंड पर ठूंस-ठूंसकर सवारियां भरी जाती हैं. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी के ऊपर अवैध स्टैंड संचालन रोकने का जिम्मा है लेकिन यहां पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान यह है कि जिन जिम्मेदारों पर ही इन्हें रोकने का जिम्मा दिया गया है वही जिम्मेदार इसे चलवा रहे हैं। मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों से आने वाले वाहनों में सबसे ज्यादा मालवाहक पिक अप, डाला व महिंद्रा जीप जो दशकों पुरानी गाड़ियों की भरमार देखने को मिलती है।
*चित्रकूट/मानिकपुर*
Comments
Post a Comment