*पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया के पैर में लगी गोली*
*बाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे थे बाइक पर सवार बदमाश*
*रिपोर्ट: कुलदीप पत्रकार मैनपुरी*
*कुरावली।* कुरावली पुलिस और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, वाहन चेकिंग के दौरान संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया जिसके लिए टीम लगातार दबिश दे रही है।
आपको बता दें कुरावली पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद सर्विलांस टीम ऑफ कुरावली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोकने का प्रयास किया जिस पर बाइक सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश सलमान पुत्र हजारी निवासी ग्राम रीछपूरा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वहीं उसका साथी फरार हो गया। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गया बदमाश शातिर बदमाश है इस पर मैनपुरी जिले के अलावा अन्य जिले में भी लूट जैसे अन्य 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें काफी समय से वांछित चल रहा था। इस पर मैनपुरी पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम भी घोषित इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम और सर्विलांस की टीम लगातार दबिश दे रही थी। इसके पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, टिंकू का कारतूस, और एक डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद की है। वहीं उन्होंने बताया कि यह पशु चोरी व अन्य लूट जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। इस मौके पर कुरावली इंस्पेक्टर विनोद कुमार सर्विलांस प्रभारी धर्मेंद्र कुमार,इंस्पेक्टर भोगांव भोलू सिंह भाटी, कस्वा इंचार्ज भूपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार आदि पुलिसबल मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment