Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

क्या अकाली दल की बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में वापसी होगी? जानिए - अमित शाह ने क्या कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि, केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी, लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 सीटें जीतेगी नई दिल्ली :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि बीजेपी राजनीति में "परिवार नियोजन" पर विश्वास नहीं करती है और हमेशा नए सहयोगियों का स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के साथ बातचीत चल रही है. एक कार्यक्रम में अमित शाह ने जोर देकर कहा कि, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा. उन्होंने भविष्यवाणी की कि बीजेपी (BJP) 370 सीटें जीतेगी, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को चुनाव में 543 में से 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि, केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कोई संशय नहीं है और यहां तक कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्ष में बैठना होगा. उन्होंने ‘ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट ...

झलक दिखला जा के सेट पर फराह खान ने मलाइका, गौहर और जावेद जाफरी के साथ मिलकर खाया टेस्टी खाना, देखिए उनके मेनू में क्या-क्या था

  फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर से बने खाने की दावत के मजे ले रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ मलाइका अरोड़ा, गौहर खान और जावेद जाफरी भी नजर आ रहे हैं.  फराह खान खाने की शौकीन हैं इस बात में कोई शक नही है. वो अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी फूड डायरी की झलक शेयर करती रहती हैं. खासतौर से वो जब अपने दोस्तों के साथ घर से बने खाने के मजे ले रही होंती है तो वो कोई मौका नहीं छोड़ती हमारे मुंह में पानी लाने का. बता दें कि हाल में ही फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर से बने खाने की दावत के मजे ले रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ मलाइका अरोड़ा, गौहर खान और जावेद जाफरी भी नजर आ रहे हैं.  वीडियो की शुरूआत होती है मलाइका अरोड़ा के साथ वो एक फोर्क से कुछ खाती हुई नजर आती हैं. फराह बोलती हैं आज खाने में आया है गट्टा आलू गौहर के लिए, जावेद जाफरी इन द हाउस हमारे पास है कीमा, चावल और दाल. फिर मलाइका पूछती हैं कि मेरे लिए क्या है. इस पर फराह जवाब देती हैं तेरे लिए तो सब कुछ है. इसके साथ ही उनकी इस टेस्टी टेबल में बैंगन भा...

आज रात तक चुनाव परिणाम घोषित करें, नहीं तो..." : इमरान खान की पार्टी ने चुनाव आयोग को दी धमकी

  पीटीआई प्रमुख गोहर अली खान ने पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) से आधी रात तक पूर्ण परिणाम घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अन्यथा "पीटीआई समर्थक बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे.  उन्होंने ईसीपी पर समय पर परिणाम घोषित करने में अपनी संवैधानिक भूमिका निभाने में विफल रहने का भी आरोप लगाया इस्लामाबाद, पाकिस्तान:  इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने शनिवार को चुनाव आयोग से आधी रात तक मतदान का परिणाम घोषित करने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा कि है आधी रात तक अगर चुनाव के परिणाम नहीं घोषित होते हैं तो तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने गुरुवार के चुनाव में नेशनल असेंबली में 101 सीटों पर जीत का दावा किया है. मतदान होने के दो दिन बाद भी नतीजे पूरे नहीं हुए थे और ऐसा लग रहा था कि देश त्रिशंकु संसद या गठबंधन सरकार की ओर बढ़ रहा है एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पीटीआई प्रमुख गोहर अली खान ने पाकिस्तान चुनाव आयोग (ई...

DlightNews

आप सभी सादर आमंत्रण  बंजारा समाज के आराध्य गुरू हिंदू धर्म प्रवक्ता संत सेवालाल जी महाराज की 285 जयंती के पावन अवसर पर  भव्य विशाल यात्रा भजन कीर्तन एवं चल समारोह   दिनांक 11, फरवरी 2024 रविवार समय प्रात,11 बजे स्थान बड़ा गणपति से राजबाड़ा होते हुए गांधी हाल  शोभा यात्रा के पश्चात गांधी हाल में भोजन प्रसादी की व्यवस्था कि गई है  दिनांक 15 फरवरी 2024 गुरुवार को संत सेवालाल महाराज कि जयंत के उपलक्ष्य में कड़ा प्रसाद का आयोजन रखा गया है  समय शाम 5 से 7 बजे स्थान जे एस मेरीज गार्डन जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर  आयोजक बंजारा समाज इन्दौर ( म: प्र: ) जय सेवालाल

DlightNews

अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जनपद बदायूं से कृष्णहरि शर्मा को जिला अध्यक्ष पद की सौंपी कमान  बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली : अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अशोक शर्मा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत त्यागी ने संगठन को विस्तार का रुप दे दिया है, उन्होंने आगरा, अलीगढ़ से मंडल नियुक्त किये है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद बदायूं से कृष्णहरि शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया है। जिसको लेकर दीपक शर्मा, शरद शंखधार, ऋषभ देव गंगवार,सौरभ , संजीव शर्मा, विनोद भारद्वाज,अतुल शर्मा,चरन सिंह, विवेक मिश्रा,भगवत सरन प्रजापति,अभिनव रस्तोगी  , संत प्रसाद शर्मा तथा आलोक शर्मा, गोपाल पाठक, सौरभ पाठक, राकेश कश्यप आदि पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। तथा अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब ने कृष्ण हरि शर्मा पर काफी भरोसा जताया है। तथा संगठन के प्रति लगनशील संघर्षशील और ईमानदारी से अपना दायित्व निभाएंगे। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष कृष्णहरि शर्मा ने कहा है कि वह संगठन के प्रति ईमानदारी से दायित्वों को निभाएंगे...

DlightNews

झिरनिया  1 वर्षीय पेसा नियम के कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई आज दिनांक 06/02/2024 को  जनपद पंचायत झिरनिया के जनपद सभागृह में समस्त पेसा मोबलाइजर्स की 1 वर्षीय पेसा कार्य की समीक्षा, पेसा एक्ट जिला समन्वयक अधिकारी श्री मनीष डुडवे द्वारा की गई। श्री मनीष डुडवे ने पेसा मोबलाइजर  से 1. नवीन ग्राम सभा गठन करना । 2. पूर्व में गठित ग्राम सभा के सत्यापन पर चर्चा। 3. पूर्व में सत्यापित ग्राम सभा के नजरी नक्शा तैयार करना । 4. FIR से पूर्व व FIR के बाद ग्रामसभा की शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा निराकरण किए गए मामलों पर चर्चा। 5. प्रत्येक मोबलाइजर्स को अपनी पंचायत के अंतर्गत एक एक नवीन ग्राम सभा गठन पर चर्चा।  6. सभी मोबिलाइजर्स के कार्यों की एक वर्षीय कार्य का प्रतिवेदन एवं पीपीटी बनाने पर चर्चा की गई। 7 ग्राम पंचायत में पलायन के ऊपर चर्चा की गई। पेसा ब्लॉक समयवक ने बताया की झिरन्या विकासखंड में अब तक .....  *नोट :- अब तक ब्लॉक समन्वयक  और जिला समन्वयक महोदय जी द्वारा वर्चुअल मीटिंग ली गई जिसके  परिणाम स्वरूप 10 से 15 नवीन ग्राम सभा बनाने की त...

DlightNews

बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट जिला बरेली में नागरिक एकता समिति द्वारा सी ओ एल ई ओ संजय मिश्रा जी को बालाजी महाराज का फोटो फ्रेम और संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और विशेष रूप से वार्तालाप हुई जिसमें संगठन के जिला मंत्री डॉक्टर दीपक राजपूत अभिनय रस्तोगी मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा सुनील कुमार मनोज कुमार एवं संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी जी की अहम भूमिका रही

DlightNews

ग्राम आंदड में आज में मित्र मंडल से मिले और सभी से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि मैं लोकसभा चुनाव लडना चाहता हूं आप सभी का साथ मिलेगा सभी भाई-बहनों से मिले सभी ने हा करते हुए बोली कि हम सब साथ है

DlightNews

आप सभी बणजारा को जय सेवालाल मेरा नाम सायबराम सरपंच ग्राम रामपुरा पंचायत कांझर तहसील भीकनगांव जीला खरगोन मैं लोकसभा चुनाव लडना चाहता हूं कि आप सभी काआसीरद मील जाऐ तो पहले मेरे बणजारा समाज को आगे बढाना चाहता हूं कि आप का आशीर्वाद आप सभी का साथ दोनों हाथों से आप सभी हार्दिक हार्दिक नमन करते हुए 🌹🙏🌹

DlightNews

फतेहगंज पश्चिमी _ आज एक डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जानकारी के अनुसार आज फतेहगंज पश्चिमी रहपुरा रोड़ पर स्थित त्रिलोक चन्द डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को तकनीकी शक्तिकरण हेतु निशुल्क स्मार्ट फोन मुख्यमंत्री योजना 2022 - 2023 के अंतर्गत वितरण किए गए। स्मार्टफोन प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीoसीo वर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती प्रेरणा चौहान, कंप्यूटर क्लार्क रंजीत सिंह, अनिता जोशी, भगत सिंह पटेल, विशाल दिवाकर, सोनी दीक्षित, करुणा शंकर तिवारी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

DlightNews

पिता के डॉटने से छात्र हुआ घर से फरार,पिता ने पैसे ऐंठने के उद्देश्य से कालेज के प्रधानाचार्य पर लिखाया अपहरण फर्जी मुकदमा बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज का कक्षा ग्यारह क़ृषि वर्ग का छात्र तीन तीनों से विद्यालय नहीं गया। पिता ने इस बात से अपने पुत्र को बुरी तरह डांटा जिससे नाराज होकर छात्र शनिवार को बताये विना घर से कहीं चला गया। छात्र के पिता व चाचा ने पैसे ऐंठने की नीयत से कालेज के प्रधानाचार्य व एक अन्य पर अपहरण का झूठा मुकदमा लिखा दिया।जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरोली गांव से जुड़ा हैं। यहाँ का रहने वाला एक छात्र मीरगंज के एक प्रतिष्ठित इंटर कालेज में कक्षा ग्यारह का छात्र हैं। कालेज का छात्र विवेक पुत्र श्री सत्यवीर पिछले तीन दिनों से कालेज नहीं गया था। इस बात से विवेक के पिता सत्यवीर बहुत नाराज हुये और उसे डांटा जिससे आहात होकर छात्र शनिवार को कहीं चला गया और शाम तक घर नहीं पंहुचा। छात्र के पिता सत्यवीर व चाचा सोमपाल ने कालेज के प्रधानाचार्य से पैसे मांगे। पैसे देने...

DlightNews

शमशान में मरीजों को फ्री बॉडी जलाने का मिले हक :- शहाब हुसैन अस्पताल में बिल न चुका पाने व की स्थिति में बॉडी को रोकना *मानव अधिकार का हनन* । इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव शहाब हुसैन ने बताया हमारा मानना है कि देश के किसी भी अस्पताल में अगर किसी का निधन होता है तो उसका शव उनके घर तक श्रद्धा भाव से पहुंचने की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही सभी अस्पतालों में मोर्चरी (शव रखने) की व्यवस्था भी होनी चाहिए ताकि मध्य रात्रि में ही अस्पताल तीरमदारों को ले जाने के लिए बाध्य ना कर सके अगर किसी के पास शव जलाने के लिए पैसा ना हो तो शमशान के व्यवस्थापकों को मृतक के परिजनों से एक फार्म भरवा कर मुफ्त बॉडी जलाने की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। समाज के सभी तबको को मिलकर धार्मिक व सामाजिक कार्य के लिए आगे आना होगा और सभी एक दूसरे धर्म के प्रति आदर व सद्भाव की भावनाओं से आपसी मेलजोल की नई व्यवस्था में निरंतर प्रयासरत होना पड़ेगा तभी एक स्वस्थ स्वच्छ व एक शक्तिशाली भारत देश का उदय होगा ।भारत देश में सदा ही सभी धर्म, जाति ,काले गोरे भेदभावहीन, मूलतःमौलिक अधिकार,एक समानता एवं सम...

DlightNews

जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रेस वार्ता। कांग्रेसियों ने रख अपने-अपने विचार।       बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली _ आज 4 फरबरी को जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सहनवाज हुसैन के निर्देश में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष मिर्जा असफाक सकलैनी ने बताया की भाजपा को सत्ता से मुक्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी अपने मूल मतदाता को अपनी और लाने की कोशिश कर रही है।मुस्लिम वर्ग, दलित वर्ग और ब्राह्मण वर्ग कांग्रेस पार्टी का मूल वोटर हुआ करता था, पार्टी का मूल उद्देश्य यह है की पार्टी इन सभी मतदाता को अपनी और आकर्षित करे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा 12 फरबरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए हर फ्रंटल संघठन के पधाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर न्याय पंचायत स्तर तक लोगो से संपर्क कर कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे और लोगो बताया जाएगा की भाजपा किस तरह से झूट बोलकर सत्ता में बैठ गई है। और लोगों को देश प्रदेश में मूल मुद्दों से भटका कर इधर उधर की बाते करके और धर्म के नाम प...

DlightNews

रबर फैक्ट्री की जमीन के मालिकाना हक को लेकर यूपी सरकार ने बांबे हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली फतेहगंज पश्चिमी_ रबड़ फैक्ट्री की जमीन के मालिकाना हक को लेकर यूपी सरकार ने बांबे हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है। जिला प्रशासन बरेली ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी एक रिपोर्ट में जमीन वापसी को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता से लगातार संपर्क में रहकर प्रभावी कार्यवाही और मजबूत पक्ष रखने की जानकारी दी है  फतेहगंज पश्चिमी के भाजपा नेता युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने दिसंबर माह में लखनऊ में मुख्यमंत्री को संबोधित एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर मुख्य्मंत्री के विशेष सचिव एन के एस चौहान ने जिलाधिकारी बरेली से रबड़ फैक्ट्री की जमीन वापसी प्रकरण में वैधानिक तथात्मक आख्या मांगी थी जिस पर अपर जिलाधिकारी राजस्व संतोष सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी रिपोर्ट में साफ कहा है कि 1960 में सिंथेटिक्स कैमिकल की स्थापना हेतु राज्य सरकार ने एल ए एक्ट की धारा 41 की ...

DlightNews

अपने घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को सांड ने पटक पटक कर मार डाला।                           बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली शाही _ अपने घर के दरवाजे पर धूप में बैठे बुजुर्ग को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला, आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर लगाया जाम, शाही पुलिस ने शव पीएम को भेजा। जानकारी के अनुसार मीरगंज तहसील के शाही थाना क्षेत्र के सिहौर गांव में छुट्टा सांडो का आतंक घटने का नाम नहीं ले रहा है। घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग पर आवारा सांड आफत बन कर टूट पड़ा। उसने बुजुर्ग को अपने सींगों से उठाकर पटक पटककर कर मार डाला। घटना से गांव में दहशत फ़ैल गई। मौके पर पहुंची शाही थाना पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।  मिली जानकारी के अनुसार सिहौर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल अपरान्ह करीब चार बजे घर के दरबाजे पर धूप में बैठे हुए थे। इस दौरान वहां अचानक एक छुट्टा सांड आया गया और बुजुर्ग जागनलाल पर आफत बनकर टूट पड़ा और अपने सींगों से उठा उठा कर पटकना शुरू कर दि...

DlightNews

यूपी के एकलौते मुस्लिम मंत्री दानिस आजाद अंसारी बोले- हर गरीब सांई शाह अलवी मलंग फ़कीर समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ देना हमारा लक्ष्य, इलाज के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता जारी रहेगा लखनऊ: फ़कीर समाज सदा से देश व समाज के कल्याण के लिए ही अपनी क्षमता का उपयोग करता रहा है, बावजूद इसके राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने मुस्लिम जाति व्यवस्था की गलत व्याख्या कर समाज मे जातिगत भेदभाव पैदा करते हुए राजनीतिक दलों ने वोट बैंक का आधार बनाया है। इसमें सबसे अधिक उपेक्षा फकीरों की हुई है। मौजूदा दौर मे संवैधानिक व्यवस्था मे अलग-थलग पड़े समस्त फकीरों को एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए स्वयं संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी फकीरों का दायित्व होना चाहिए, अपने पूर्वजों और जड़ों से जुडें रहना होगा। बेशक हम मुसलमान हैं हमारे इबादत करने का तरीका अलग है परंतु हर भारतीय की वंश वृक्ष एक है उसके दादा परदादा पर से खड़ दादा सभी की वंशावली अपने बुजुर्गों से जुड़े हैं।राजनीति में स्वार्थ पूर्ति के लिए धर्म जाति पंथ मजहब सम्प्रदाय या फ़िरकों में बांटने ...

DlightNews

भिटौरा प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को किए गए बैग वितरण। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ निपुण भारत कार्यक्रम और नई शिक्षा नीति को प्रभावी बनाने के लिए।  वीपीसीएल के अंतर्गत आईआईटी कानपुर और यूनीसेड के द्वारा विशेष शैक्षिक डेस्क’ स्कूल बैग का वितरण फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मोहल्ला भिटौरा  प्राथमिक विद्यालय में जिला योजना समिति बरेली के सदस्य भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अबोध सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, डॉ मुदित प्रताप सिंह, सौरभ पाठक, सभासद प्रदीप गुप्ता के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बैग वितरण किये। बैग प्रकार सभी छात्र-छात्राओं बच्चों के चेहरे खिले। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य आभा रानी, हरप्रीत कौर, नीतू शर्मा, श्वेता सिंह, शिखा मिश्रा, पूनम मिश्रा आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

DlightNews

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी 15 तक भरवाए निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर,  डीएसओ बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट जनपद बरेली _ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थी 15 तक भरवाए निशुल्क गैस सिलेंडर। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी लोधी नगर चौराहे रामलीला गेट के पास इंडियन सुधा गैस एजेंसी के मालिक सुरेंद्र कुमार गुप्ता एवं मैनेजर मोहन स्वरूप ने बताया कि पहले चरण में उजाला लाभार्थियों द्वारा नवंबर दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर उठाना था। लेकिन कई लाभार्थी ऐसा नहीं कर पाए। इसलिए सरकार ने अब इसकी तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। यानी अब उज्जवला लाभार्थी अपना सिलेंडर 15 फरवरी तक ले सकते हैं। द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च तक निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किए जाने की व्यवस्था है। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि जो लाभार्थी अपना प्रथम निशुल्क रिफिल 31 दिसंबर तक नहीं प्राप्त कर पाए हैं, वह अब 15 फरवरी तक अपना प्रथम रिफिल निशुल्क प्रदान कर सकेंगे। इस प्रकार लाभार्थियों को निशुल्क रिफिल प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। और उन्होंने बताया कि लाभार्...

DlightNews

आज कांग्रेस कार्यालय में इंदौर लोकसभा चुनाव प्रभारी बाला बच्चन जी के नेतृत्व में चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सभी सदस्य के साथ बैठक में सम्मिलित हुआ बैठक विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया   "जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस"

DlightNews

लोकसभा चुनाव में आज तक कोई भी हमारे कोई आजतक उम्मीद वार नहीं है आजसे हमें लड़ेंगे चुनाव आपको सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप सभी हमारे साथ दे सभी ग्रुप में भेज दिया जाऐ 🌹🙏🌹

DlightNews

डीग जिले के कामां से खबर  हथियार दिखाकर 58हजार की लूट  परचून व्यवसायी से हथियारों के बल पर की गई लूट  बिना नंबरी बाईक पर सवार होकर आए थे तीन हथियारबंद बदमाश  चीनी खरीदने के बाद दुकानदार को कट्टा दिखाकर की लूट  कामां एएसपी, डीएसपी थाना अधिकारी पहुंचे मौके पर पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी लेकर की जा रही है लुटेरों की तलाश  कामां कस्बे में कोसी रोड हरिओम बंसल किराना स्टोर की है घटना

DlightNews

गांव चलो अभियान सफल बनाने में जुटें भाजपा कार्यकर्ता। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के लोधी नगर उनासी रोड़ पर भारतीय जनता पार्टी मंडल की एक बैठक एक रेड रोजिज पब्लिक स्कूल में हुई।             बैठक में  गांव चलो अभियान को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गयी।                        जानकारी के अनुसार  कस्बे के रेड रोजिज पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल फतेहगंज पश्चिमी की गांव चलो अभियान की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि वीरेंद्र गंगवार उर्फ उर्फ वीरु ने कार्यकर्ताओं से गांव चलो अभियान में पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये गांव चलो अभियान के मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की। इस मौके पर मंडल प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि मंडल के सभी बूथों में आगामी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक कार्यकर्ताओं को 24 घंटे प्रवास के माध्यम से ग्रामीणों से संपर्क करना है। और उन्होंने कहा कि भाजपा की गरीब कल्याण  नीतियों का प्रचा...

DlightNews

*गांव चलो अभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन* जलालपुर, अम्बेडकर नगर। गांव चलो अभियान के लिए  भाजपा नगर मंडल की कार्यशाला बैठक नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई । मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रवासियों, संयोजकों को इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि सभी बूथों पर प्रवासी एवं संयोजक को कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय निवासियों के साथ प्रवास पर रहना है। अपने स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले कार्यकर्ता को हम प्रवासी कार्यकर्ता कहते हैं। प्रवासी अपने प्रवास स्थान पर संपूर्ण समय देंगे एवं क्षेत्र की जनता को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से अवगत कराएंगे। किसी भी प्रकार की क्षेत्र में होने वाली समस्या से प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराने का प्रयास करेंगे। संचालन नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त ने किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मीसम रजा,पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शत्रुघ्न सोनी,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, किमो मीडि...