झिरनिया
1 वर्षीय पेसा नियम के कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई
आज दिनांक 06/02/2024 को जनपद पंचायत झिरनिया के जनपद सभागृह में समस्त पेसा मोबलाइजर्स की 1 वर्षीय पेसा कार्य की समीक्षा, पेसा एक्ट जिला समन्वयक अधिकारी श्री मनीष डुडवे द्वारा की गई। श्री मनीष डुडवे ने पेसा मोबलाइजर से
1. नवीन ग्राम सभा गठन करना ।
2. पूर्व में गठित ग्राम सभा के सत्यापन पर चर्चा।
4. FIR से पूर्व व FIR के बाद ग्रामसभा की शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा निराकरण किए गए मामलों पर चर्चा।
5. प्रत्येक मोबलाइजर्स को अपनी पंचायत के अंतर्गत एक एक नवीन ग्राम सभा गठन पर चर्चा।
6. सभी मोबिलाइजर्स के कार्यों की एक वर्षीय कार्य का प्रतिवेदन एवं पीपीटी बनाने पर चर्चा की गई।
7 ग्राम पंचायत में पलायन के ऊपर चर्चा की गई। पेसा ब्लॉक समयवक ने बताया की झिरन्या विकासखंड में अब तक .....
*नोट :- अब तक ब्लॉक समन्वयक और जिला समन्वयक महोदय जी द्वारा वर्चुअल मीटिंग ली गई जिसके परिणाम स्वरूप 10 से 15 नवीन ग्राम सभा बनाने की तैयारी की गई हैं,अब तक शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा 25 से अधिक मामलों का निपटारा किया गया हैं, नवीन ग्राम सभा गठन प्रक्रिया पूर्ण कर उपखण्ड अधिकारी महोदय की और प्रेषित की जायेगी।
Comments
Post a Comment