Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

क्राइम रिपोर्टर राजेश कुमार

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने घग्गर नदी के टिवाणा बांध का किया निरीक्षण – निवासियों को दिलाया भरोसा, कहा प्रशासन पूरी तरह चौकस झरमल नदी में तेज़ बहाव से किसान की मृत्यु पर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की सरसीनी, साधांपुर और खजूर मंडी में फसलों के नुकसान का विशेष गिरदावरी सर्वे कराया जाएगा डेराबस्सी/लालड़ू (साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर), 31 अगस्त: डेराबस्सी के विधायक श्री कुलजीत सिंह रंधावा ने आज अधिकारियों के साथ घग्गर नदी के टिवाणा बांध का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने निवासियों को आश्वासन दिया कि स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। विधायक ने लोगों से अपील की कि वे नदी के किनारों से दूर रहें और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जो लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ अथवा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर सहयोग कर सकते हैं, वे आगे आएँ। उन्होंने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि टिवाणा बांध पर हर समय ड्यूटी पर मौजूद रहें। इस...

DlightNews

जय श्री कृष्णा ग्राम पडली खुर्द में जन्माष्टमी कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है रेलिया के गली गली में निकल जा रही है निकाली जा रही है के रैली निकाली जा रही है जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा

DlightNews

***आप सबको कृष्ण जन्माष्टमी की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं, विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमंतु, समुदाय, मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, डॉ मोहन यादव, के नेतृत्व में, विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति समुदाय का लगातार विकास हो रहा है, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार घुमंतु समुदाय के लिए, विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रतिबंध है, इसी क्रम में, मुझे विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु, कल्याण योजना समिति सदस्य माननीय कलेक्टर साहब की समिति इंदौर, बनाया गया है, मेरे द्वारा लगातार, इंदौर क्षेत्र में विमुक्त घुमंतू जनजाति समुदाय, माननीय कलेक्टर साहब की* मैंने 5 बैठक माननीय जिलाधीश महोदय के नेतृत्व में करवादी,, इसी क्रम में, मेरे द्वारा, पूर्व में, बैठक की गई थी, माननीय जिला जनपद सीईओ, सिद्धार्थ जैन, मेरे द्वारा 17 पॉइंट रखे गए थे विमुक्त घुमंतू जनजाति के विकास के लिए,, माननीय कलेक्टर साहब से मैं पुनः रिक्वेस्ट की थी, माननीय कलेक्टर साहब से, उसी क्रम में, माननीय कलेक्टर साहब ने, अपर कलेक्टर रोशन राय, आदेश दिया था, पुनः बैठक रखी जाए, माननीय रोशन राय सर ने 11 तारीख को बैठक रखी, किसी कारणवश में बैठक में ले...

DlightNews

वरिष्ठ समाजसेवी मनमोहन सिंह तनेजा को प्रशस्ति पत्र प्रदान , बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली। वरिष्ठ / समाजसेवी एवं प्रशासन/पुलिस मित्र को शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली ज़ोन रमित शर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य (IPS), पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिख (IPS), पुलिस अधीक्षक यातायात अकमल खान, पुलिस अधीक्षक नॉर्थ सुश्री अंशिका वर्मा (IPS), पुलिस अधीक्षक अपराध सोनकर जी, IPS सोनाली मिश्रा (CO टू किला), IPS शिवम् आशुतोष (CO हाईवे) सहित CO सिटी प्रथम आशुतोष शिवम्, CO बारादरी पंकज श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि समाज और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बनाने में मनमोहन सिंह तनेजा का योगदान सराहनीय है उनकी सामाजिक सेवाएं और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रियता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं

DlightNews

#भ्रष्टाचार_की_पराकाष्ठा : भरतपुर में रक्षाबंधन से ठीक पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के “बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व” अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दी गई सौगात पर सवाल उठने लगे हैं। सरकार की ओर से 501₹ का तोहफा और मिठाई के डिब्बे बांटे गए लेकिन मिठाई की मात्रा और क्वालिटी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है जिसमें आरोप है कि मिलीभगत से मिठाई सप्लाई में गड़बड़ी की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने प्रत्येक आंगनबाड़ी बहन के लिए 250₹ की मिठाई तय की थी जिसमें 1 किलो मिठाई मिलनी थी लेकिन मौके पर सिर्फ 750 ग्राम के डिब्बे थमा दिए गए जबकि कुछ खास कार्यकर्ताओं को रसगुल्ले के डिब्बे दिए गए और अधिकांश को बर्फी के डिब्बे दिए गए है।  प्राप्त जानकारी अनुसार अधिकारियों का कहना है कि यह टेंडर प्रक्रिया के तहत किया गया है हालांकि कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टेंडर जानबूझकर इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे एक खास सप्लायर को फायदा पहुंचे और मिठाई की मात्रा कम की जा सके। प्राप्त जानकारी अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वार...

DlightNews

ये वीरजी कालानी नगर मे अकेले रहते थे इनकी डेथ हो गई हैं MY हास्पीटल में इनकी डेथ बाडी को रखा गया हैं परसो इनका  अंतिम संस्कार होगा अगर आप इन्हे जानते है  तो ये कौन हैं या इनके परीवार वाले कोन हैं   तो उन्हे सुचित करे 🙏🏻

DlightNews

आदरणीय बड़े भैया श्रीदेवी सिंह चौहान जी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश अनुसार विमुक्त घुमक्कड़ जनजाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए में दिलीप सिंघ राठौर जिला छिंदवाड़ा कि ओर से आदरणीय बड़े भैया श्री देवी सिंह चौहान जी को पुनः फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया भैया आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं भैया क्षेत्र का गौरव ऐसी यही बढ़ते रहे ईश्वर से यही कामना करते हैं यही कामना करते हैं💐❤️🙏