एबीजी चिकित्सालय बरसै महमूदपुर सासनी में सांसद राजेश दिवाकर द्वारा आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया गया। यहां पर आए लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। साथ ही प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेश दिवाकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक हरिशंकर माहौर एवं सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राना, जिलाध्यक्ष का सीएमओ डॉ.बृजेश राठौर ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम डॉ.रमाशंकर मौर्य ने की। संचालन जिला डाटा प्रबंधक मोहम्मद आमिर ने किया। दिवाकर ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना से समस्त गरीब परिवार जो धन के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे, वह अब अपना इलाज करा सकेंगे।
अध्यक्ष नगर पालिका आशीष शर्मा ने भी योजना के बारे में बताया। इस मौके पर निदेशक एबीजी हॉस्पिटल के डॉ. राजेश गौतम ने बताया कि एबीजी अस्पताल जनपद में आयुष्मान भारत से एकमात्र इंपेनल्ड हॉस्पिटल है। सीएमओ ने बताया कि भारत सरकार से आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर सूची प्राप्त हुई थी, जिसमें 610 ग्रामों के 49,792 परिवार की सूची थी। नौ नगर पंचायत के 9,084 परिवारों की सूची थी। प्रत्येक घर में पंचायत विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के संयुक्त सहयोग से सर्वेक्षण करा उस सूची का परीक्षण कराया गया एवं उसमें संबंधित डाटा भरे गए। डाटा प्रबंधक ने बताया कि इस नई योजना में प्रति परिवार पांच लाख की सहायता दी जा रही है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार, डॉ. डीके अग्रवाल, डॉ. मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सुनील दत्त शर्मा, डीडीएम मोहम्मद अमीर शादाब शरीफ आदि मौजूद थे।
हाथरस से दिलीप कुमार की खास रिपोर्ट
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment