थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मे सरकारी अस्पताल
मे.डाक्टर व स्टाफ की लापरवाही के चलते गयी प्रसूता की जान। हाथरस जंक्शन क्षेत्र
के गांव की.निवासी को रात्री8 बजे एम्बुलेन्स के जरिए.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथरस जंक्शन लाया गया जहां पर गर्भवतीमहिला
को भर्ती कर लिया गया तथा प्रसब कराया गया जिसके दौरान महिला के तेज ब्लीडिंग होने लगी तथा डाक्टर व स्टाफ अनदेखी करते रहे। करीब पौने घंटे बाद तवियत ज्यादा गंभीर होने पर महिला को बागला जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां पहुंचते ही पीडिता को 10 मिनटबाद मृत घोषित कर दिया गया इस बात की जैसे ही परिवारजनो को पता चला तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई और परिवार मे हडकम्प मच गया अगर हाथरस
जंक्शन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला कोअगर समय से रेफर कर दिया जाता तो बच
सकती थी महिला की जान जब इस संबंध जब डाक्टरो व स्टाफ नर्स से बात की गई तो सभी मिलकर कहने लगे के हमे मामले की कोई भी जानकारी नही है और जब रात का स्टाफ और डाक्टर
आए जब आप जानकारी कर ले तथा जब रात के डाक्टर व स्टाफ नर्स के बारे जानकारी देने के लिए कहा गया तो डाक्टर से लेकर स्टाफ़.नर्स तक एक दूसरे से कहने लगे कीआपके पास रात के स्टाफ की जानकारी होगी मगर किसी के पास इस बात की जानकारी नही है तो आखिर रात मे कोन चलाता है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथरस जंक्शन को और किस
के भरोसे चल रहा है हाथरस जंक्शन का स्वास्थ्य केन्द्र जब
किसी को येही नही पता की रात मे कोन नर्स और डाक्टर ड्यूटी पर रहते है तथा साथ ही साथ सुत्रो ने बताया
की किसी संविदा कर्मी जी एन एम करती रात्री मे.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंक्शन की देखरेख
हाथरस से दिलीप कुमार की खास रिपोर्ट
Comments
Post a Comment