दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने की एवज में 12 लाख रुपये हड़पने के मामले में कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य उमेश पंडित फंस गए हैं। उनके खिलाफ थाना हाईवे में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। हाईवे पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। कांग्रेसी नेता ने इसे एक पूर्व विधायक की साजिश बताया।थाना फरह के गांव जिरौली निवासी अजय शर्मा पुत्र धनीराम शर्मा ने राधापुरम् एस्टेट निवासी उमेश पंडित के खिलाफ थाना हाईवे में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य उमेश पंडित ने उनके भाई की नौकरी दिल्ली पुलिस में लगवाने की एवज में 12 लाख रुपये लिए।
नौकरी तो लगी नहीं, ली गई रकम भी वापस नहीं की। प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच की बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य उमेश पंडित ने ‘अमर उजाला’ को बताया कि यह सोची समझी साजिश एक पूर्व विधायक की है। वह मुकदमा दर्ज कराने वाले को जानते भी नहीं है। गुरुवार को एसपी सिटी से मिलकर भी अवगत करा दिया गया है।
आगरा से रोविन कुमार की खास खबर
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment