गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अल्पाइन फाउंडेशन तत्वाधान में दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के सभागार में एक शाम, नारी शक्ति के नाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा अल्पाइन क्लब की लांचिंग की गई।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे ने कहा कि समाज में नारी का अग्रणीय स्थान है। प्राचीन काल से ही नारी पूजनीय रही है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। कार्यक्रम में कवियत्री चारुशीला सिंह ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। सौम्या डांस ग्रुप द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। रेणुका शर्मा ने अपने गीतों से लोगों का मन मोहा।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर डा. सत्या पांडे, प्रो. अनुभूति दूबे, डॉ शशि प्रभा, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुकमणी चौधरी, डॉ अंबालिका, डीएचआईओ सुनीता पटेल, प्राचार्य डॉ एसपी सिंह, डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डॉ प्रमिला निषाद, डॉ अंजलि कश्यप, अनुपमा पांडे, जूनियर डीपीएस की प्रबंधक अर्चना पांडे, कंचन दुबे, पुष्पा सिंह, रागिनी राव, नम्रता, अन्नू सिंह, अंकिता, अनंत राजपूत रागिनी हेल्पलाइन की कार्यकारी अध्यक्ष सीएस रागिनी गुप्ता, कविता राव, सुनीता बरनवाल, सुष्मिता पॉल, सृष्टि सिंह, दीप्ति जैसवाल, फैमिली कोर्ट की सुमन प्रकाश उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन अल्पाइन फाउंडेशन की सचिव अमृता राव ने किया। इस अवसर पर विजय कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश ओझा, अमरनाथ जायसवाल, संजय जी, दीपराज, सागर, के अलावा बिमल, प्रशांत, आदित्य सराहनीय योगदान का रहा। कार्यक्रम में जूनियर डीपीएस, अल्पाइन फार्मास्युटिकल, पीएमआर एवं दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज का विशेष योगदान रहा।
बीपीमिश्र रिपोर्टर-गोरखपुर

Comments
Post a Comment