पी डी लाइट कंपनी )के तत्वाधान में आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
(पी डी लाइट कंपनी )के तत्वाधान में आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
--------------------------------------
आज दिनांक 9 मार्च 2021 श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय गोरखपुर निकट तरंग क्रॉसिंग ,गोरखपुर में पी डी लाइट कंपनी के सौजन्य से आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह पिडीलाइट कंपनी के एम एम डी श्री संतोष सिन्हा एवं कंपनी की प्रशिक्षक कुमारी कोमल मद्धेशिया द्वारा संपन्न हुआ। बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पुनीता रावत एवं चित्रकला प्रवक्ता श्रीमती अनीता श्रीवास्तव , अन्य अध्यापिका श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव, नीता , नमिता ,विनीता, अंशुल गुप्ता ,बृज लता, मोनिका वर्मा एवं माया सिंह का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय प्रबंध तंत्र का भरपूर सहयोग मिला । हमारे सहयोगी सदस्य कुमारी एंजल ,कुमारी प्रियंका अतुल जी की सराहनीय भूमिका रही। मैं सुनील त्रिपाठी पिडीलाइट कंपनी की तरफ से विद्यालय प्रबंध तंत्र का विशेष आभारी हूं ,जिन्होंने उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपनी भूमिका अदा की । (संचालक एवं पर्यवेक्षक) सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर।
रिपोर्टर/बीपीमिश्र/गोरखपुर

Comments
Post a Comment