आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक के जन्मोत्सव (फाल्गुन कृष्ण एकादशी )के कार्यक्रम में प्रारंभ सुंदर कांड से हुआ फिर हवन तत्पश्चात रकतदान का कार्यक्रम हुआ।।रक्तदान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये और 105 की संख्या में लोगो ने रक्तदान किया।।रक्तदान में मुख्य रूप से दुर्गेश त्रिपाठी, सौरभ मिश्रा,ल,विजय जी ने महत्वपूर्ण योगदान किया। सायं 3 बजे से 6 बजे तक सांस्कृतिक हुआ जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर की भईया बहनो व संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा अत्यंत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज राजू दास जी (महंत हनुमान गढ़ी अयोध्या) ने संबोधित करते हुए कहा कि समरसता तथा राम जन्मभूमि पर चर्चा की जिसमे उन्होंने बताया कि हर एक हिंदू को कैसे राम के चरित्र को आचरण में लाना चाहिए , गुरु में राम ,पिता में राम, हर एक के कण कण में राम विराजमान है। अपने मित्र के रूप में तथा शत्रु के रूप में भी राम ही होने चाहिए।।
अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अशोक जी उपाध्याय ने बताया कि हर घर मे अंग्रेजी संस्कृति आज कल हो रही है और अगर घर पर हिंदी संस्कृति की छाप रहेगी तो घर पर भी अच्छे संस्कार मिलेंगे।।वर्ष में एक दिन सभी सवयंसेवक अपने परिवार के साथ संघ के कार्यों और विचारों को इस कार्यक्रम के माध्यम से जानते है।।
हेडगेवार स्मारक समिति के सचिव डॉ अमर नाथ चटर्जी तथा जनकल्याण न्यास के सचिव अवधेश चौरासरिया के देख रेख में पूर्ण कार्यक्रम हुआ।। कार्यक्रम में अभिभावक की भूमिका में माननीय प्रांतप्रचारक सुभाष जी का योगदान रहा।।कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष श्रीवास्तव जी ने किया।।
उक्त अवसर पर सचल चिकित्सालय गोरखपुर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें शहर के प्रतिष्टित डाक्टरो ने अपनी सेवा दी।।साथ ही सेवा भारती की बहनो द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओ का स्टॉल भी लगाया गया।।
कार्यक्रम के प्रभारी सुधीर राय जी रहे।।उक्त अवसर पर क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य रामशीष जी,क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल किशोर जी,सह प्रान्त प्रचारक रमेश जी,प्रान्त प्रचारक प्रमुख यशोदानन्द जी,प्रान्त प्रचार प्रमुख उपेंद्र प्रसाद द्विवेदी जी,प्रो0 संजीत गुप्ता,आईजीएल गीडा के डायरेक्टर एस के शुक्ला जी,मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जे पी पांडेय,क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र सिंह जी,नगर विधायक राधा मोहन जी,महापौर सीताराम जयसवाल जी सहित शहर के कई गणमान्य व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-बीपीमिश्र-गोरखपुर

Comments
Post a Comment