**********
*भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर के जेष्ठ पुत्र प्रबल प्रताप सिंह का हुआ भव्य स्वागत*
*Madhya Pradesh state head Rajendra Yogi ki report delight news se*
*रायसेन*
रायसेन बम्होरी में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र तोमर के जेष्ठ पुत्र प्रबल प्रताप सिंह का आचार्य मेडिकल रानी अवंती चौराहे पर आत्मीय स्वागत किया गया स्वागत में श्रीफल और पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और सभी ने आत्मीय सम्मान करते हुए विशेष चर्चा की वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णकांत आचार्य टिल्लू भैया ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए मुलाकात की स्वागत में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हर्षित साहू विशेष सहयोगी रहे स्वागत में उपस्थित थे मुकेश राय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा जनपद उपाध्यक्ष बाबू पटेल आशीष सोनी सोनी प्रमोद धाकड़ जिला मंत्री ललित आचार्य अकरम हाफिज मंडल मंत्री राम कृष्ण मंडल कोषाध्यक्ष मंडल उपाध्यक्ष महेश बैरागी फारुख मंसूरी एजाज भाई प्रदीप सिलावट अज्जू भाई युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment