*मानवाधिकार संगठन आज़ादी का अमृत महोउत्सव पर आई.सी.सी. कैंपस बक्सीपुर में शोएब अहमद को सम्मानित किया*
*बी.पी.मिश्र-रिपोर्टर*
गोरखपुर।मानव अधिकार संगठन समाज मैं निरंतर अपनी सेवा देने वाले व शिक्षा क्षेत्र में बढ़-चढ़कर लोगों को प्रेरित करने वरिष्ठ समाजसेवी व मैनेजिंग डायरेक्टर आईसीसी गोरखपुर शोएब अहमद जो शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को एक नया मुकाम दे रहे हैं। मानव अधिकार संगठन ऐसे ही एक वरिष्ठ समाजसेवी को उनके कार्यक्षेत्र व सामाजिक कार्य को देखते हुए के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री श्री पुष्पदंत जैन के नेतृत्व में आज आईसीसी कैंप कैंपस बक्सीपुर में सम्मानित किया ।शहर के जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी शोएब अहमद को लोग जूनियर सर सैयद अहमद खान के रूप में देखते हैं जो बच्चों के बेहतरीन शिक्षा क्षेत्र के लिए निरंतर सेवा दे रहे हैं और अनेकों विद्यालय का संचालन अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए कर रहे हैं आज माउंट हेरा इंटरनेशनल स्कूल बक्शीपुर, जयपुरिया स्कूल गिडा व अन्य कई जगह इनके द्वारा संचालित स्कूले हैं ।जिससे अनेक बच्चों को शिक्षा दी जा रही है इसी क्रम में मानव अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी, मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन, मुख्य संरक्षक सज्जाद अली ,महानगर अध्यक्ष राजेश पांडे ,सदस्य हरीश मिश्रा, एडवोकेट सुशील शर्मा ,तनवीर आलम ,फैसल अहमद, खेल प्रकोष्ठ के अंजुम तारीक, डॉक्टर तबरेज आदि ने 16 मार्च को सम्मानित किया। राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन ने बताया कि शोएब अहमद शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम करते आ रहे हैं और उनको भली-भांति दशकों से जानते हैं कि यह नश शिक्षा क्षेत्र में बिना रुके बिना थके व अपने सामाजिक कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। यह सरल स्वभाव के एक गंभीर व्यक्ति हैं। इस संरक्षक सज्जाद अली एवं मोहम्मद रजी जिलाध्यक्ष ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन ने मोमेंटम देकर व महानगर अध्यक्ष राजेश पांडे एवं मीडिया प्रभारी शाहाब हुसैन ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया सभी पदाधिकारियों ने शोएब अहमद मैनेजिंग डायरेक्टर आईसीसी को माला पहनाया अंत मे मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने संगठन के संरक्षक सज्जाद अली राई,जिला अध्यक्ष मो रज़ी, जोगेंद्र निषाद पाण्डेय, अंजुम तारिक,राम नज़र पाण्डेय, हरीश मिश्रा एडवोकेट सुशील शर्मा आदि सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment