रोटरी क्लब पीलीभीत के निवर्तमान अध्यक्ष व सह मंडलाध्यक्ष डा एस पी एस संधू ने 111 वर्ष पुराने रोटरी क्लब लंदन के पूर्व अध्यक्ष क्लाइव एहसोन के निमंत्रण पर उनके क्लब की मीटिंग अटेंड की। लंदन क्लब के सार्जेंट एट आर्म्स ने उनकी अगवानी की तथा अध्यक्ष डेविड जानसन ने स्वागत किया।उन्होंने वक्ता के रूप में बोलते हुए हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि उन्हें अमरीका के बाहर किसी देश में खुले प्रथम रोटरी क्लब मैं आने का सौभाग्य मिला है, डा संधू ने पीलीभीत क्लब के 50वर्ष पूरे होने पर और जनमानस के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया।मीटिंग की यह विशेष बात कि अंतर्राष्ट्रीय रोटरी मैं जिन क्लबों ने 100 वर्ष पूरे किए थे उन सभी के झंडे लगे हुए थे और भारत के कलकत्ता क्लब का झंडा भी लगा था,यहां उल्लेखनीय है कि भारत के होने के नाते डा संधू को मंच पर कलकत्ता के झंडे के साथ स्थान दिया गया। डा संधू ने अध्यक्ष डेविड,पूर्व अध्यक्ष क्लाइव व सार्जेंट एट आर्म्स को अपने क्लब की स्वर्ण जयंती पिन भी भेंट की। रोटरी के पूर्व सचिव डॉ अनिल सक्सेना ने बताया बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment