इंदौर
राजेंद्र नगर क्षेत्र बीजलपुर में खुशी की लहर मिस और मिसेस मध्य प्रदेश कंपटीशन में भाग लेकर बिजलपुर की याशिका सोनी ने सेकैंड प्राइस पाकर सोनी समाज का नाम मध्यप्रदेश में रोशन किया जैसे ही यह खबर पूर्व शिक्षा मंत्री वह विधायक जीतू पटवारी को जैसे ही पता चली की बिजलपुर की याशिका सोनी ने मिस और मिसेज का अवार्ड जीत कर अपने गांव में प्रवेश किया वैसे ही जीतू पटवारी ने उन्हें अपने ऑफिस में बुला कर सम्मानित किया व कहा कि यह मेरे विधानसभा क्षेत्र के लिए और मेरे गांव के लिए बड़े गौरव की बात है कि मेरे अपने ही गांव की बहू कंपटीशन में भाग लेकर मेरे गांव का नाम रोशन किया मैं उन्हें बधाई देता हूं और आप अपना सफर जारी रखें और परिवार समाज और गांव का नाम रोशन करें मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है यासिका ने बताया कि मेरे मिस्टर शिवम सोनी ने जोकि कोरियोग्राफर है मुझे आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दिया क्योंकि वह मेरी भावना को समझते थे इसलिए मुझे भोपाल में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने को कहा जिसमें में फर्स्ट आकर बॉलीवुड फिल्म एक्टर सारा खान द्वारा अवार्ड दिया गया यह मेरे परिवार के लिए और मेरे ससुराल के लिए गर्व की बात थी फिर मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ती गई मेरी कामयाबी को देखकर मध्य प्रदेश सोनी समाज की अध्यक्ष श्रीमती हीरामणि श्याम जी सोनी द्वारा मुझे घर आकर सम्मानित किया गया और में जहां भी जाती वहां मुझे लोग सम्मानित करते हैं और मेरी कामयाबी को देखकर रोज लोग मुझे सम्मानित करने आ रहे हैं यह मेरे लिए भी बहुत गर्व की बात है जिससे मेरा हौसला बढ़ता ही जा रहा है आप सब का आशीर्वाद ऐसा ही मुझ पर बना रहे
Comments
Post a Comment