*मान्धाता : रोजगार सेवक ने सरकारी धन से किए खूब मजे, कई साल बाद निकला घोटाले का जिन्न, अब कार्रवाई के बजाय अधिकारी लगे बचाने में*
रोजगार सेवक लाल बहादुर पाल फर्जी पते पर गुरु कृपा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनाकर कई सालों में किया करोड़ों का घोटाला किया जब
मामला प्रकाश में आने के बाद जांच करने के बजाय अधिकारी फर्म को करा दे दिए सरेंडर, गोविंदपुर लिलौली के एक व्यक्ति ने फर्म को लेकर जिले के कई अधिकारियों को लिखा था शिकायती पत्र
प्रतापगढ़ : विकासखंड मांधाता के बुआपुर निवासी लाल बहादुर पाल जो रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं जिन्होंने गुरुकृपा इंटरप्राइजेज पर फर्जी पता लिलौली का पता दर्शाकर कई वर्षों से ब्लॉक के विभिन्न कार्यों में इसी फर्म का उपयोग कर भुगतान होता रहा ब्लॉक के अधिकारियों और सचिवों की मिलीभगत से इसी फर्म पर जमकर भुगतान हुआ है मामला प्रकाश में आने पर पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से खबर चलाई गई वही गोविंदपुर (लिलौली) ग्राम सभा के चक्रपाणि मिश्रा ने इसको लेकर जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी मान्धाता को फर्म को लेकर शिकायती पत्र भेजा था लेकिन फर्म की जांच कराने के बजाय अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके बचाने का जतन चालू हो गया सूत्रों के द्वारा जानकारी के अनुसार दूसरे को गुरुकृपा इंटरप्राइजेज सरेंडर कर दी गई है
बड़ा सवाल? अगर ऐसा है तो क्या सरकारी धन हजम करना इतना आसान हो गया है क्या नहीं होगी रोजगार सेवक द्वारा फर्जी भुगतान की वसूली जिले के अधिकारियों द्वारा कहा गया था अगर लिखित शिकायत दी जाएगी तो होगी जांच लिखित शिकायत देने पर भी आखिर क्यों नहीं हुई अभी तक जांच अगर नहीं कराई गई जांच तो ऐसे पता नहीं कितने रोजगार सेवक फर्म बनाकर करते रहेंगे लाखों करोड़ों का घोटाला
Comments
Post a Comment