प्रकाशनार्थ चुनाव के बाद कार्यकारिणी की बैठक ____________________________ बरेली, 31 दिसंबर/ गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति, बरेली की कार्यकारिणी की चुनाव के बाद एक बैठक समिति के अध्यक्ष श्री छंगामल मौर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन महामंत्री अनिल सक्सेना ने किया । बैठक में महामंत्री अनिल सक्सेना जी ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया और सब से अपील की कि वह एजेंडे पर दिए हुए बिंदुओं के साथ गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति के विकास में अपना योगदान दें और इस पर चर्चा करें I सभा में समिति के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने एजेंडा पर बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा की कोश से संबंधित कार्य कोषाध्यक्ष ही करें और तमाम प्रशासनिक व्यवस्था एवं निर्माण कमेटी के माध्यम से महामंत्री ज...
DlightNews