*पट्टी में वार्ड नम्बर 6 सघईपुर कस्बे में दम्पति का है कब्जा, सेवा और विकास रहा है मुद्दा*
पट्टी
जनता के बीच में बैठ बनाकर उनकी सेवा करने का जज्बा जिसके भीतर होता है निश्चित रूप से सफलता उसके कदम चूमती है नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 में 25 वर्षों से एक ही दंपत्ति का कब्ज़ा रहा है जो भी अपने आप में एक मिथक है नगर पंचायत के गठन के बाद सबसे पहले इस सीट पर सभासद के रूप में रामचरित्र वर्मा निर्वाचित हुए थे बाद में दूसरे एवं तीसरे चुनाव में भी राम चरित्र वर्मा को ही सफलता सभासद बनकर मिली वर्ष 2012 के चुनाव में यह वार्ड महिला के लिए आरक्षित हुए थे उनकी पत्नी रजनी वर्मा ने चुनाव लड़ा और उन्हें सदस्य पद पर सफलता मिली अब वर्ष 2017 के चुनाव में पुनः वार्ड महिला के लिए आरक्षित हुआ तो इस बार पुनः रजनी वर्मा को सफलता मिल गई।
*कार्यकर्ताओं को मिली तरजीह तो इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार*
पट्टी नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही घोषणा किया है कि इस बार कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा। कार्यकर्ताओ के बल पर ही भारतीय जनता पार्टी संगठन इतना विशाल और मजबूत है। रामचरित्र वर्मा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बाल स्वयंसेवक, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडल उपाध्यक्ष, मंडल महामंत्री ,जिला महामंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारी के साथ साथ 1995 से लगातार सभासद बने हुए हैं इस तरह से देखा जाए तो वह एक कार्यकर्ता के रूप में पट्टी कर सबसे मजबूत और प्रबल दावेदार साबित हो सकते हैं।
*1997 में 6 माह के लिए बने थे नगर पंचायत अध्यक्ष*
रामचरित्र वर्मा 1997 में 6 माह की अवधि के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष भी बने थे । वह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पट्टी के महामंत्री तथा पट्टी विधानसभा में प्रधानमंत्री मन की बात के प्रमुख की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं । श्री रामलीला समिति द्वारा लगाए जाने वाले ऐतिहासिक मेले में सहप्रबंधक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं।
Comments
Post a Comment