*बंजारा युवा संघ का सदस्यता अभियान प्रारम्भ*
बंजारा युवा संघ जिला खंडवा की नवीन कार्यकारिणी गठन से पूर्व दो वर्षीय सदस्यता अभियान की शुरुआत खंडवा नगर से प्रदेश अध्यक्ष राम पंवार ने की हैं.. संगठन ने अपने उद्देश्य *समाज का सर्वांगीण संतुलित विकास* की दिशा मे कार्य करने के लिए 11 प्रकोष्ठ पर कार्य करते हुए समाज के सभी बंधुओ को जोड़ने की पहल की हैं..10 दिनों तक सदस्यता अभियान के पश्चात् जिले की नविन कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा.. खंडवा मे आयोजित एक सामान्य सदस्यता अभियान की बैठक के पश्चात् सभी ब्लॉक के सदस्यता अभियान प्रभारी सहप्रभारी बनाये गये है..इस अवसर पर समाज संघठन को कानूनी सलाह एवं जागरूकता के लिए विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व नवल पंवार अधिवक्ता को सौपा गया हैं । बैठक मे शासकीय अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयपाल पंवार , बंजारा युवा संघ जिला महामंत्री अर्जन नायक , महेश नायक , व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पदम राठौड़ , जिला कोषाध्यक्ष दीपू नायक, जिला मंत्री ज्ञानसिंह राठौड़,मुंदी ब्लॉक अध्यक्ष लखन चौहान विद्यार्थी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास राठौड़, खंडवा ब्लॉक अध्यक्ष गोविंदा नायक, कालमुखी मंडल अध्यक्ष हेमराज तवर, उपस्थित रहें। सर्वप्रथम खंडवा से सदस्यता अभियान की शुरआत मे खंडवा के समाजसेवी अर्जुन नायक ,युवा व्यवसायी हेमंत राठौड़, मेडिकल व्यवसायी राजू राठौड़ को सदस्य बना कर अभियान को प्रारम्भ किया गया।
Comments
Post a Comment