*सहकारी समितियों पर यूरिया खाद नदारद क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश*
प्रतापगढ..
जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता क्षेत्र में अब किसानों को यूरिया खाद का संकट दिखाई दे रहा है
प्रतापगढ़ जिले में लोकल दूकान पर यूरिया खाद का रेट मनमर्जी से किसानों से वसूल किया जा रहा है सहकारी समिति पर समय पर खाद न मिलने के कारण किसानों को खाद दम से अधिक रेट में खरीदना पड़ा रहा है
मांधाता कटारा गुलाब सिंह भगवत गंज खुशहाल गंज हैसी जैसे काई बाजारों में फुटकर विक्रेता की बले बले है।
इसका लाभ इस समय लोकल दूकान दार अपने हिसाब से वसूल कर रहे हैं।
क्षेत्रीय किसानों ने इस गंभीर मुद्दे पर ज़िला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है
किसान बब्बू पांडे नन्हे सिंह अरूण कुमार पांडेय पवन अद्दा पाडे राकेश सिंह बब्बू सिंह विजय कुमार लल्लन बौद्ध इन्द्र बहादुर सिंह अन्य किसानों ने गंभीर समस्या पर निजात दिलाये जाने की मांग किया है
Comments
Post a Comment