*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टरराजललन यादव की खास रिपोर्ट*
*03 अभियुक्तों के कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब व 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद*
*पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्तों कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब व 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद की ।*
*(i). उ0नि0 श्री बालकिशुन थाना मऊ* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त कमल सिंह पुत्र रामलखन सिंह निवासी टिकरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट 20 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री बालकिशुन थाना मऊ
2. आरक्षी होलिकेन्द्र
*(ii). उ0नि0 श्री सत्यमपति त्रिपाठी थाना सरधुवा* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त मिथलेश कुमार पुत्र श्रीकेशन निवासी महुआ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 20 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरधुवा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री सत्यमपति त्रिपाठी थाना सरधुवा
2. आरक्षी बब्बूराजा
3. आरक्षी वेदप्रकाश
*(iii). उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह थाना बरगढ़* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्ता सुखवती कोल पत्नी बृजबिहारी कोल निवासी हरदीकलां थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता के विरूद्ध थाना बरगढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह थाना बरगढ़
2. आरक्षी चंदन विश्वकर्मा
Comments
Post a Comment