Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2025

विश्व हिन्दू रक्षा की कमान राष्ट्रीय सगठन मंत्री की अब साहिल गोयल के हाथ में

 साहिल गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से हिंदुत्व और सनातन धर्म की रक्षा करने को लेकर देश में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से दौरा किया जाएगा और देश के सारे राज्यों में संगठन की नियुक्तियां की जाएगी मैं सभी से निवेदन करता हूं जो भी हिंदू रक्षा और सनातन धर्म की रक्षा गौ माता की रक्षा करना चाहता है वह हमसे जुड़े और हम पहले भी आतंकवादी और खाली स्थान से लड़ते आ रहे हैं आगे भी लड़ते रहेंगे सनातन धर्म की सेवा करते आ रहे हैं और करते रहेंगे साहिल गोयल संगठन मंत्री की तरफ से आने वाले पांच सात दिनों में बढ़िया नियुक्तियां की जाएगी जिसमें पंजाब प्रधान हरियाणा प्रधान नियुक्त किया जाएगा और देश में विश्व हिंदू रक्षा प्रसिद्ध का काम पूरे जोर और शोर श्रेष्ठ तैयार कियाजाएगा

साहिल गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्व

 साहिल गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू रक्षक परिषद की ओर से भारत के केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ दिल्ली में एक मीटिंग की गई यह मीटिंग देश में सरकारी हड़तालों में राज्य सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने के विरोध में की गई और जैसे कि विदेशों से करोड़ों फैला हुआ द्वारा से देश में आ रहा है उससे निपटने के लिए एक मांग पत्र दिया गया जिसमें कहा गया कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद पूरे तरह चट्टान के साथ भारत सरकार के साथ खड़ा है और जिस सरकार को हमारे साथ की लोड है हम उनकी हर मदद करेंगे और संगठन सभी राज्यों में करोड़ों क्यों खत्म करने के लिए यत्न करेगा

विधायक रंधावा ने 05 विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को 68.29 लाख रुपए की लागत के नए विकास कार्यों की सौगात दी

पांच स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया लालड़ू, 28 मई (): डेराबस्सी के विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र लालड़ू के अंतर्गत आने वाले पांच स्कूलों में 68.29 लाख 627 रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया। शिक्षा समन्वयक गुरप्रीत सिंह विर्क ने आज विधायक रंधावा द्वारा विद्यार्थियों को समर्पित किए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव दप्पर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 15 लाख 71 हजार रुपए की लागत से आधुनिक क्लासरूम व अन्य कार्यों, गांव दप्पर के सरकारी हाई स्कूल में 21 लाख 68 हजार 328 रुपए की लागत से दो आधुनिक लैब व चारदीवारी, गांव बैरमाजरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में 15 लाख 81 हजार रुपए की लागत से आधुनिक क्लासरूम व अन्य कार्यों,सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल, गांव घोलूमाजरा में 12,14,299 रुपए की लागत से आधुनिक क्लासरूम और अन्य कार्य करवाए गए। सरकारी मिडिल स्कूल, गांव घोलूमाजरा में 11,25,000 रुपए की लागत से चारदीवारी और अन्य विकास कार्य का उद्घाटन किया गया। विधायक रंधावा ने कहा कि जब व...

आप सांसद कंग झूठ बोल रहे हैं, किसी भाजपा पार्षद ने ड्रग तस्कर की जमानत नहीं कराई:- सरीन

-- आप सांसद मलविंदर कंग के झूठे आरोपों का जवाब देते हुए अनिल सरीन ने स्पष्ट किया भाजपा का रुख* -- भाजपा के अनिल सरीन ने आप के आरोपों का खंडन किया, मलविंदर सिंह कंग से माफी मांगने की मांग की -- 'चोर मचाये शोर': ड्रग माफिया को शरण देने के लिए भाजपा ने आप की जमकर आलोचना की चंडीगढ़, 28 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब के महासचिव अनिल सरीन ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता और आनंदपुर साहिब सांसद मलविंदर सिंह कंग के उस झूठे एवं निराधार आरोप का जोरदार खंडन किया कि पटियाला में एक ड्रग तस्कर की जमानत एक भाजपा पार्षद ने कराई थी। सरीन ने मलविंदर कंग को चुनौती दी कि वे साबित करें कि अभियुक्त की जमानत कराने वाले हरमोहिंदर सिंह कोहली भाजपा पार्षद हैं। सरीन ने आगे कहा कि बल्कि कंग ने खुद ही आप सरकार की ड्रग विरोधी मुहिम की खोखलापन उजागर कर दी है, क्योंकि आरोपी खुशजोत सिंह, जिसे आप पार्टी द्वारा गलत तरीके से ड्रग तस्कर बताया जा रहा है, वास्तव में एक ड्रग एडिक्ट है, और उसके खिलाफ 29 मार्च, 2025 को गैर-व्यावसायिक मात्रा का एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आरोपी का प...

पंजाब सरकार द्वारा पूरे राज्य में शुरू की गई “नशा मुक्ति यात्रा” का उद्देश्य राज्य को नशा मुक्त बनाना है- विधायक रंधावा

डेराबस्सी (एस.ए.एस. नगर) 28 मई: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई “नशा मुक्ति यात्रा” का उद्देश्य राज्य को नशा मुक्त बनाना है। इसलिए जहां नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं नशे के दलदल में फंसे युवाओं को उचित इलाज दिलवाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ये विचार विधायक रंधावा ने डेराबस्सी हलके के गांव हैबतपुर, कुडावाला, हरिपुर हिंदुआ, निम्बुआन, सुंदरा में “नशा मुक्ति यात्रा” के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब से नशे को खत्म करने के लिए हर व्यक्ति का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उन्हें किसी नशा तस्कर के बारे में कोई सूचना मिले तो वे पुलिस को सूचित करें ताकि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण सुरक्षा समितियों के सदस्य गां...

DlightNews

आउटसोर्स कर्मचारी कल्याण पॉलिसी के अनुसार दुर्घटना होने पर आउटसोर्स कर्मचारी के लिए वर्षा काछवाया ने कलेक्टर महोदय को आर्थिक मदद के लिए लगाई गुहार  उज्जैन धन्वंतरि आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी भारती पतिस्वगीयलाति गुलाबजिनका 24 मई 2025 को सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर हो जाने से बेड रेस्ट दिया है और आउटसोर्स कर्मचारी की पेमेंट का भुगतान समय पर नहीं होने से आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने से एक पुत्र एक पुत्री व स्वयं का खर्च चलाने में सक्षम नही है माननीय मुख्यमंत्री महोदय डॉ मोहन यादव ने 01/ 01/ 2025 को आउटसोर्स कर्मचारी कल्याण पॉलिसी बनाई है जिसके अनुसार 5 लख रुपए का कवरेज बीमा स्वास्थ्य बीमा दुर्घटना बीमा होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाना है जिसके लिए श्रीमती वर्षा कछुआ संभागीय उपाध्यक्ष समस्त आउटसोर्स एवं ठेका श्रमिक कल्याण संघ मध्य प्रदेश उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष ने जिला कलेक्टर महोदय को लिखित आवेदन देकर पीड़ित की सहायता किए जाने की मांग की है

DlightNews

*श्री हनुमान मंदिर में बूंदी प्रसाद और शरबत वितरण* मान्धाता - मान्धाता स्थित पौराणिक और ऐतिहासिक श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान भक्तों द्वारा आज बूंदी प्रसाद और शरबत वितरण किया गया, ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर पर भक्तों द्वारा सुबह से भक्तों की भारी भीड़ पूजा पाठ करने वालों देखी गयी बूदी प्रसाद और शरबत वितरण कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद, विधायक जीतलाल पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल, विधायक प्रतिनिधि राबिन पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन सिंह बूंदी प्रसाद और शरबत वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की और समय दिया, हनुमान भक्तों ने सराहनीय मेहनत की और आने जाने वाले लोगों के साथ साथ वाहनों को भी रोक कर बूंदी प्रसाद और शरबत वितरण किया/ श्री हनुमान मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई/

DlightNews

*मान्धाता बाजार काली माता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन*  विश्वनाथ गंज -मान्धाता बाजार स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। यह आयोजन जेष्ठ तृतीय मंगलवार के दिन सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भंडारे का आयोजन मनोज शर्मा के सौजन्य से किया गया, जिसमें लोगों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा लगभग दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मां काली के दरबार में हाजिरी लगाई। इस पुण्य कार्य में मनोज शर्मा ठेकेदार, सुशील शर्मा, मनोज शर्मा सुजाहा, पंकज पंडित (भाजपा नेता), सोनू काका, रोहित, छोटेलाल, पत्रकार नितिन मिश्रा मंडल महामंत्री भाजपा, हिंदू शिव अग्रहरि युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाजपा ,प्रवीण विश्वकर्मा, बबलू, संजय सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समस्त जनों ने मिलकर भंडारे को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की उत्तम व्यवस्था की गई थी। आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और स...

DlightNews

जय श्री कृष्णा चैतन्य साधक परिवार को सूचित किया जाता है मंगलवार को डगडोली समोवती अमावस पर चारुकेश्वर आश्रम पर पडाली समिति द्वारा भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है आप सब सादर आमंत्रित हैं 🌹🌹🙏जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा🌷🌹🙏🙏

DlightNews

*बैंक कर्मचारियों की मनमानी पर वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन, उपेक्षा व दुर्व्यवहार के विरुद्ध उठाई जनहित की आवाज* इंदौर। खंडवा रोड तेजाजी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की कस्तूरबा ग्राम शाखा में उपभोक्ताओं के साथ हो रही उपेक्षा, अभद्रता और लापरवाही के विरोध में वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन इंडिया द्वारा शाखा प्रबंधक को एक तीव्र और स्पष्ट ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें शाखा में पदस्थ कर्मचारियों और गार्ड के व्यवहार को अस्वीकार्य बताते हुए उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की गई। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल के नेतृत्व में प्रस्तुत इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि शाखा में पहुंचने वाले ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता, विशेष रूप से महिलाएं और बुजुर्ग, बार-बार अपमानजनक व्यवहार का सामना कर रहे हैं; कर्मचारी बिना कारण पासबुक में एंट्री करने से मना कर देते हैं और मशीन से स्वयं एंट्री करने को कहकर टाल देते हैं, जबकि वे स्वयं खाली बैठे रहते हैं। नई पासबुक की मांग करने पर उन्हें सप्ताह दर सप्ताह टाल दिया जाता है, और जब कोई उपभोक्ता असुविधा के कारण सवाल करता है, तो कर्मचारी ...

DlightNews

सनावद जिला खरगोन मे अमन होरा एवं आरती पटेल द्वारा संस्था आरभपथ के माध्यम से मनोरोगी बच्चो को शिक्षित करने का कार्य एवं महिलाओ को रोजगार दिलाने मे सहयोग करने का कार्य किया एवं सनावद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर पुरस्कार भी दिए गए कार्यकर्म को सम्बोधित क़रते हुए पूर्व मन्त्री दिलीप राजपाल एडवोकेट

DlightNews

शासकीय भूमि की एक फोटो देखकर 10 रजिस्ट्री करने वाले  रजिस्टार कार्यालय के रजिस्ट्रार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला रजिस्टर कार्यालय पर विशाल धरना प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय के नाम सोफे ज्ञापन तहसीलदार महोदय ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि उज्जैन स्थित वार्ड क्रमांक 13 झोन क्रमांक 01 नगर  पालिका निगम उज्जैन अंतर्गत वीर दूर्गादास मार्ग पत्ती बाजार बडनगर रोड उज्जैन पर स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 716/1 स्थित है उस पर बोहरा  परिवार हुकूमुद्दीन बुरानुद्दीन असगर अली और इनकी मां ने शहर के भूमाफिया जोगेश गोेविंदानी कवीता गोविंदानी भरत गोविंदानी मनोज गोविंदानी कमलेश प्रजापति विशाल  कृष्णानी सलीम खान जावेद खान और नगर निगम झोन के अधिकारी रजिस्ट्रार कार्यालय के भ्रष्ट्र अधिकारी से मिलकर  शासकीय भ्ज्ञममि जो कि नगर पालिका निगम उज्जैन के स्वामित्व की भूमि है उसका विक्रय कर लिया गया हमारे द्वारा मय प्रमाण शिकायत वर्ष 2021 से आज दिनांक तक की गई लेकिन रजिस्ट्रार कार्यालय के भ्रष्ट्र अधिकारी...

DlightNews

नागरिक एकता समिति द्वारा कोतवाली थाना के,अन्तर्गत आने बाली बिहारीपुर चौकी इंचार्ज को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित , बरेली से , जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली : नागरिक एकता समिति की टीम द्वारा बिहारीपुर चौकी इंचार्ज को समिति का प्रतीक चिन्ह भेंट कर फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया गया सम्मानित। वहीं समिति ने चौकी इंचार्ज को क्षेत्र में जनता से अच्छा व्यवहार करने व जनता की समस्या को सही से सुनकर समयावधि में तुरंत निस्तारण करने हेतु सम्मानित किया है। और ऐसे चौकी इंचार्ज को अच्छे कार्य करने में रुचि और लगन से अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह करने की ऊर्जा मिले और सभी पदाधिकारियों ने चौकी इंचार्ज को जल्द प्रमोशन होने के लिए उन्हें बधाई दी। वहीं चौकी इंचार्जों का सम्मान करने बालों में सूबेदार अनिल मिश्रा, प्रदीप रस्तोगी, अभिनय रस्तोगी,जफर इकबाल, राजीव रस्तोगी ,एवं किला हनुमान मंदिर के पंडित रबी शुक्ला ,परबेश शुक्ला,आदि समिति के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

DlightNews

*यदुवंशी महासभा द्वारा गंगा दशहरा पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का होगा सम्मान* नैतिक आवाज संवाददाता  विश्वनाथ गंज- ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की पहल पर क्षेत्र पंचायत निधि से ऐतिहासिक पौराणिक स्थल खुइलन धाम परिसर के सौंदर्यीकरण की चर्चा आम जनता के बीच बहुत ही जोर-शोर से चल रही है यदुवंशी महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र कांत यादव ने कहा कि ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल खुइलन धाम परिसर समस्या ,अव्यवस्था को लेकर लंबे समय से उपेक्षित रहा है सुविधाओं का यहां अभाव था जेठवारा मान्धाता रोड से खुइलन धाम पहुंचने के लिए अच्छी सड़क तक नहीं थी जिससे दिन ब दिन गंगा दशहरा पर लगने वाला विशाल मेला अपनी रौनक खोता जा रहा था यदुवंशी महासभा अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र कांत यादव ने कहा कि खुइलन धाम परिसर की अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोग कई बार जनप्रतिनिधियों और नेताओं से मिलकर सौंदर्यीकरण की मांग किए लेकिन खुइलन धाम परिसर की अव्यवस्थाओं और समस्या को कोई सुनने वाला नजर नहीं आ रहा था आखिरकार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने स्वत: खुइलन धाम पौराणिक स्थल की समस...

DlightNews

*प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक नम्बरो की सूची। सभी नम्बर टोल फ्री* _________________________ C M शिकायत पोर्टल 181 विद्युत सेवा 1912 पशु सेवा 1962 पुलिस सेवा 112,100 अग्नि सेवा 101 एमबुलैस सेवा 102 यातायात पुलिस 103 आपदा प्रबंधन 108 चाइल्ड लाइन 1098 रेलवे पूछताछ 139 भ्रष्टाचार विरोधी 1031 रेल दुर्घटना 1072 सड़क दुर्घटना 1073 सी एम सहायता लाइन 1076 क्राइम सटायर 1090 महिला सहायता लाइन 1091 पृथ्वी भूकम्प 1092 बाल शोषण सहायता 1098 किसान काल सेन्टर 1551 नागरिक काल सेन्टर 155300 ब्लड बैंक 9480044444 साइबर अपराध 1930 कृपया सभी ग्रुप मे भेजे धन्यवाद

DlightNews मुनीन्द्र पान्डेय बांदा

शालिनी सिंह पटेल ने उठाई डीजे ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक जाम के खिलाफ आवाज, जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा बांदा। जनता दल (यूनाइटेड) की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने शादी समारोहों और सामाजिक आयोजनों में डीजे के अनियंत्रित उपयोग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि डीजे की तेज आवाज से रात में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है और इससे आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि तेज डीजे बजने से बुजुर्ग, बच्चे, बीमार और छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। यह संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिलने वाले "शांतिपूर्ण जीवन जीने के अधिकार" का उल्लंघन है। ज्ञापन में कहा गया है कि कई बार बारात जुलूसों में डीजे की वजह से सड़कें जाम हो जाती हैं और एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाएं भी फंस जाती हैं, जिससे गंभीर मरीजों की जान पर बन आती है। यह भारतीय दंड संहिता की धारा 268 और 283 के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। शालिनी सिंह पटेल ने मांग की है कि— 1. डीजे के इस्तेमाल के लिए समय और ध्वनि सीमा तय की जाए। 2. रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूरी ...

DlightNews

बरेली में सामाजिक विकास एवं मनोरंजन प्रदर्शनी शुरू, 15 मई से 5 जुलाई तक चलेगी नुमाइश , बरेली सेजिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली। जनपद बरेली एक बार फिर रंग-बिरंगी रौनक से गुलजार होने जा रहा है। यहां की प्रसिद्ध सामाजिक विकास एवं मनोरंजन प्रदर्शनी का आयोजन इस बार 15 मई से 5 जुलाई तक किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए एक बड़ा आकर्षण है, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस बार प्रदर्शनी में खास बात यह है कि इसे नए और अनोखे अंदाज में सजाया गया है, जिसमें आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। एफिल टावर से लेकर बरेली के झुमके तक – थीम आधारित सजावट नुमाइश कमेटी के आयोजक अजय मोहन शर्मा ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी को खास थीम बटरफ्लाइ पर सजाया गया है। प्रदर्शनी स्थल पर पेरिस के विश्वप्रसिद्ध एफिल टावर की झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा बरेली की सांस्कृतिक पहचान 'झुमका' को भी खास रूप से प्रस्तुत किया गया है। इन थीम आधारित सजावटों के माध्यम से न केवल मनोरंजन, बल्कि लोगों को सांस्कृतिक और वैश्विक दृष्...

DlightNews

*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात* ---- *प्राणी संग्रहालय के स्नैक पार्क और बर्ड पार्क को देख कर की प्रसन्नता व्यक्त* इन्दोर  20 मई 2025 मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में आयोजित होने वाली मंत्रि-परिषद की बैठक के लिए पधारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंच नर किंग कोबरा की सौगात दी और चिड़ियाघर का भ्रमण किया। *नर किंग कोबरा की सौगात और स्नैक पार्क का भ्रमण* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए नर किंग कोबरा को स्नैक पार्क में छोड़ा। चूंकि इंदौर किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास नहीं है, अतः चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा नर किंग कोबरा के लिए बनाए गए आवास की मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सराहना की। साथ ही किंग कोबरा की लंबाई और वजन देख कर प्रसन्नता जाहिर की।       मुख्यमंत्री डॉ. यादव सांपों के संरक्षण के लिए जोर देते हैं। इसी के तहत किंग कोबरा की ब्रीडिंग हेतु चिड़ियाघर में विशेष फेसिलिटी बनाई गई हैं। अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा कि...

DlightNews

,बरेली से जिला ,संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्टबरेली जनपद वाला बिसौली रोड स्थित मनोना धाम गांव में प्रीति रात्रि में मां नैना जागरण मंडल और पार्टी की ओर से सुंदर-सुंदर की झांकी का भजन द्वारा और माता तारा रानी की कथा श्रवण बीती रात्रि में कराई गई कार्यक्रम रविवार को आयोजन हुआ था इसके बाद सर्वप्रथम श्री गणेश पूजन किया गया। कार्यक्रम में हवन आरती पूजा अर्चना के बाद पंडित शास्त्री कुमार पाल ने सभी श्रद्धालुओं ने भंडारा हलवा पुरी का प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भाग लिया श्री मुख द्वारा श्रद्धालुओं अपील की नैना जागरण मंडल की ओर से अगर दुर्गा जागरण कार्यक्रम श्रद्धालु करते हैं दुर्गा जागरण कार्यक्रम से भी संदेश जाता है आस्था का जो भी श्रद्धालुओं की मनोकामना होती है वह पूर्ण होने पर ही दुर्गा जागरण कार्यक्रम का आयोजन करते हैं श्रद्धालुओं को श्रवण कराया जागरण बालाजी दरबार खाटू श्याम साइन भजन संध्या सुंदरकांड रामायण आदि कार्यक्रम जागरण मंडल की ओर से आयोजित होते हैं

DlightNews

ओवर रेटिंग बिक रही हैं मान्धाता क्षेत्र में देशी शराब और बियर  मान्धाता - मान्धाता क्षेत्र में देशी शराब के कुछ ठेके पर बियर बिक्री का परमिशन मिला है लेकिन दुकानदार ओवर रेटिंग में बियर बेंच रहे है सूत्र बताते हैं कि जहां-जहां देशी शराब के ठेके पर बियर बेचीं जा रही है वह खुले आम ओवर रेटिंग बिक रही हैं जिसमें प्रिंट रेट से दस रूपए ज्यादा लिए जा रहे हैं जिससे ग्राहक और दुकानदार के बीच आए दिन तू तू मैं मैं हो रही है जिससे ठेके पर विवाद बढ़ने का डर बना हुआ है देशी शराब दुकान पर बिक रही ओवर रेटिंग बियर से लोगों में भारी नाराजगी है

DlightNews

शालिनी सिंह पटेल ने भीषण गर्मी और बिजली संकट पर खोला मोर्चा, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन बांदा, 19 मई। जनता दल यूनाइटेड (उत्तर प्रदेश) की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने भीषण गर्मी और विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर बांदा जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को एक विस्तृत ज्ञापन भेजकर जनपदवासियों को तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है। शालिनी सिंह पटेल ने कहा है कि बांदा जनपद इस समय विकट गर्मी की चपेट में है—तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है। ऐसे में जब नागरिकों को राहत की सबसे ज्यादा जरूरत है, तब विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित हो रही है। रात्रिकालीन समय में बिजली कटौती ने छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को बेहद मुश्किल हालात में डाल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की कार्यशैली में न पारदर्शिता है, न ही जवाबदेही। लोग सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा खुलकर साझा कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। ज्ञापन में की गई प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं: 1. प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर नि:श...

DlightNews बांदा मुनेंद्र पांडे

बुंदेलखंड के किसानों की चीख सुनिए! जेडीयू ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, अन्ना प्रथा से लेकर आत्महत्या तक 6 बड़े मुद्दे उठाए  17 मई समस्तीपुर/लखनऊ/बांदा। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में खेती संकट के गंभीर होते हालात पर जनता दल (यूनाइटेड) ने केंद्र सरकार को घेरा है। जेडीयू उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने शुक्रवार को समस्तीपुर स्थित सर्किट हाउस में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री से मुलाकात की और उन्हें 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अन्ना प्रथा, किसानों की आत्महत्याएं, खाद-बीज की किल्लत, बिजली की महंगाई और तारबंदी के लिए सस्ती बिजली कनेक्शन की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। शालिनी सिंह पटेल ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा— बुंदेलखंड के किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, योजनाएं कागजों में दम तोड़ रही हैं ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में किसान गहरे संकट में हैं। अन्ना प्रथा के कारण किसान रात्रि में खेतों में जागकर पहरा दे रहे हैं। फसलें चौपट हो रही हैं। महिलाओं ...