ओवर रेटिंग बिक रही हैं मान्धाता क्षेत्र में देशी शराब और बियर
मान्धाता - मान्धाता क्षेत्र में देशी शराब के कुछ ठेके पर बियर बिक्री का परमिशन मिला है लेकिन दुकानदार ओवर रेटिंग में बियर बेंच रहे है सूत्र बताते हैं कि जहां-जहां देशी शराब के ठेके पर बियर बेचीं जा रही है वह खुले आम ओवर रेटिंग बिक रही हैं जिसमें प्रिंट रेट से दस रूपए ज्यादा लिए जा रहे हैं जिससे ग्राहक और दुकानदार के बीच आए दिन तू तू मैं मैं हो रही है जिससे ठेके पर विवाद बढ़ने का डर बना हुआ है देशी शराब दुकान पर बिक रही ओवर रेटिंग बियर से लोगों में भारी नाराजगी है
Comments
Post a Comment