*श्री हनुमान मंदिर में बूंदी प्रसाद और शरबत वितरण*
मान्धाता - मान्धाता स्थित पौराणिक और ऐतिहासिक श्री हनुमान मंदिर में श्री हनुमान भक्तों द्वारा आज बूंदी प्रसाद और शरबत वितरण किया गया, ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर पर भक्तों द्वारा सुबह से भक्तों की भारी भीड़ पूजा पाठ करने वालों देखी गयी बूदी प्रसाद और शरबत वितरण कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद, विधायक जीतलाल पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल, विधायक प्रतिनिधि राबिन पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन सिंह बूंदी प्रसाद और शरबत वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की और समय दिया, हनुमान भक्तों ने सराहनीय मेहनत की और आने जाने वाले लोगों के साथ साथ वाहनों को भी रोक कर बूंदी प्रसाद और शरबत वितरण किया/ श्री हनुमान मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई/
Comments
Post a Comment