*भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम की जय जय : एडवोकेट चांदनी शाहबानो*
न जलेगा कश्मीर न जलेगा मुर्शिदाबाद,
जलेगा तो कट्टरपंथी आतंकवाद l
हम राष्ट्रवादी मुसलामानों का नारा है,
कट्टरपंथी और आतंकी को मिटाना है,
क्योंकि धर्म पूछकर मारा है l
हिन्दुस्तान जिंदाबाद l
भारतीय सेना जिंदाबाद l
राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चांदनी शाहबानो एवं (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) सूफ़ी शाह मलंग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह संयोजिका ने भारतीय सेना की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कल जो आर्म्ड फोर्सेज ने शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए मैं भारतीय सेना को बधाई देती हूं. आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी है. सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी कैंप तबाह किए. इस कार्रवाई में कोई निर्दोष नहीं मारा गया. शाहबानो ने यह भी कहा कि आजकल जो परिस्थितियां चल रही हैं. देशवासी इससे परिचित हैं. हम भारतीय हमेशा बातचीत के पक्षधर रहे हैं. इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी आंख दिखा दे. इसलिए हम राष्ट्रवादी मुसलामान (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) सूफ़ी शाह मलंग प्रकोष्ठ के लोग पूरे हिन्दुस्तान में जगह जगह य़ह नारा लगाते हुए कि,
न जलेगा कश्मीर न जलेगा मुर्शिदाबाद,
जलेगा तो कट्टरपंथी आतंकवाद l
हम राष्ट्रवादी मुसलामानों का नारा है,
कट्टरपंथी और आतंकी को मिटाना है,
क्योंकि धर्म पूछकर मारा है l
हिन्दुस्तान जिंदाबाद l
भारतीय सेना जिंदाबाद l का रैलियां निकालते हुए भारतीय सेना का हौसला अफजाई करेंगे l
Comments
Post a Comment