आयुष कर्मचारीयो को समय पर नहीं हो रहा है भुगतान
उज्जैन धनवंतरी चिकित्सालय में आयुष कर्मचारीयो को 6 माह से नहीं हुआ पेंशन प्रकरणों का भुगतान, मासिक वेतन का भुगतान भी विलंब से हो रहा है, लेखा कर्मचारी की लापरवाही से सभी कर्मचारी पीड़ित है इन्ही समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ आयुष प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राधा मोहन शर्मा नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल धन्वंतरि आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य श्री चौरसिया जी से मिला एवं संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की, प्रतिनिधि मंडल में राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक ओम प्रकाश यादव सहसचिव एम आर मंसूरी, आयुष प्रकोष्ठ के, विजय परिहार, वर्षा कछवायआदि उपस्थित रहे । प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि विभाग से 6 माह पूर्व सेवा निवृत मालती पिंडोलिया को किसी भी प्रकार का भुगतान आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है सभी परेशानियां लेखा कर्मचारि की लापरवाही के कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है प्राचार्य श्री चौरसिया जी ने आश्वासन दिया है कि संबंधित कर्मचारि को तत्काल हटाकर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी एवं सभी प्रकार के भुगतानों पर शीघ्र करवाई होगी
Comments
Post a Comment