रजिस्टार कार्यालय के रजिस्ट्रार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला रजिस्टर कार्यालय पर विशाल धरना प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय के नाम सोफे ज्ञापन तहसीलदार महोदय
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि उज्जैन स्थित वार्ड क्रमांक 13 झोन क्रमांक 01 नगर
पालिका निगम उज्जैन अंतर्गत वीर दूर्गादास मार्ग पत्ती बाजार बडनगर रोड उज्जैन पर स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 716/1 स्थित है उस पर बोहरा
परिवार हुकूमुद्दीन बुरानुद्दीन असगर अली और इनकी मां ने शहर के भूमाफिया जोगेश गोेविंदानी कवीता गोविंदानी भरत गोविंदानी मनोज गोविंदानी कमलेश प्रजापति विशाल
कृष्णानी सलीम खान जावेद खान और नगर निगम झोन के अधिकारी रजिस्ट्रार कार्यालय के भ्रष्ट्र अधिकारी से मिलकर
शासकीय भ्ज्ञममि जो कि नगर पालिका निगम उज्जैन के स्वामित्व की भूमि है उसका विक्रय कर लिया गया हमारे द्वारा मय प्रमाण शिकायत वर्ष 2021 से आज दिनांक तक की गई लेकिन रजिस्ट्रार कार्यालय के भ्रष्ट्र अधिकारीयों ने मोटी रकम लेकर शासकीय भूमि का क्रय विक्रय कर दिया गया जो आज दिनांक तक जारी है।
2. हमारी शिकायत पर रजिस्ट्रार कार्यालय में भूमाफियाओं पर स्टाॅप शुल्क चोरी का प्रकरण अपने विभाग में दर्ज किया है। लेकिन रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारी शायद भूमाफियाओं पर मेहरबान है कि उनकी भूमाफियाआंें ने प्लाट का फोटो लगाकर बहुमंजील इमारत की रजिस्ट्री करवा ली है अधिकारी द्वारा अभी तक उनसे ना तो स्टाॅप शुल्क की वसूली नही की गई है। और ना ही उन पर किसी बडी कार्यवाही भी नही की गई।
3. भूमाफियाओं ने अधिकारी से मिलकर मात्र एक फोटो बार बार उपयोग करके 10 रजिस्ट्रीयां करवा ली है जब हम लोगो ने रजिस्ट्रार अधिकारीयों से इस संबंध में सबूत के साथ अपनी बात रखी तो उनका केहना था कि दिन भर में कई रजिस्ट्रीयां करते है सभी रजिस्ट्रीयों के फोटो याद रखना संभव नही है। इसी के चलते मध्यप्रदेश शासन को राजस्व की हानि हुई है।
4. इस संबंध में हमारे द्वारा इंदौर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगा रखी है। जिस पर उज्जैन कलेक्टर महोदय के द्वारा अपने जवाब में उक्त भूखण्ड को शासकीय भूमि में होना बताया है। इसका मतलब है कि उज्जैन जिला कलेक्टर महोदय द्वारा भूमि को शासकीय घोषित करने के बाद भी रजिस्ट्रार कार्यालय उस भूमि की रजिस्ट्री करने पर उतारू है।
5. हमारी शिकायत पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के अधिकारीयों ने दिनांक 30/04/2025 काके पटवारी के साथ उक्त भूखण्ड का पंचनामा बनाया है और नगर पालिका निगम उज्जैन से भूमि संबंधित दस्तावेज भी मंगवाये है अतिशिघ्र विभाग द्वारा भूमाफिया और नगर निगम अधिकारी और रजिस्ट्रार अधिकारी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जा सकता है।
अतः श्रीमान् से निवेदन है कि ऐसे महाभ्रष्ट्र अधिकारीयों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए उनकी चल-अचल संपत्ति की जांच की जावें।
आंदोलन का नेतृत्व करता मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष व हिंदू टाइगर फोर्स भारत, में राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह चौहान
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित गोरक्षा न्यास के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरी माली प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश कुमावत
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मुरली निगम मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष राजकुमार झंझोट उज्जैन जिला अध्यक्ष राहुल जाट
उज्जैन महानगर अध्यक्ष जयंत चुरिया आशीष साहू गज्जू ठाकुर
अशोक रैकवार बने सिंह माली पप्पू नाथ मकवाना ईश्वर भारत रानू वैष्णव नीलेश आनंद तिवारी विश्वास ठाकुर विमल आंजना
श्री गो सेवा पवन धाम के संस्थापक रमेश चंद्र गुरुजी एवं गौ सेवा पवन धाम के प्रदेश महामंत्री भेरू सिंह चंद्रावत श्री गौ सेवा पवन धाम के इंदौर जिला अध्यक्ष श्री सुशील गिरी गोस्वामी
ईश्वर हिंदू गौरक्ष जिला संगठन मंत्री किशोर पोरवाल जिला अध्यक्ष
यह जानकारी विश्वास सिंह चौहान ने दी
Comments
Post a Comment