आवारा जानवरों के झुंड ने किसानों और राहगीरों को पटका, कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ ब्लॉक क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर में आवारा पशुओं के झुंड ने दो ग्रामीणों पर हमला बोला, रहपुरा निवासी जयवीर सुबह खेत की धान की कटाई करने घर से निकले थे, अचानक उन पर जानवरों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे उनके पैर में वह गंभीर चोटें आई हैं उन्हें तुरंत ही निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया, घायल जयवीर के पिता गंगाराम ने बताया जगह जगह गांव में आवारा पशुओं का झुंड लोगों को नहीं निकलने देता, अधिकतर लोग अपने अपने खेतों पर धान काटने जाते हैं और उन पर पशु हमला बोल देते हैं,
दूसरी घटना में रहपुरा गांव के ग्रामीण किशन पाल सागर आज सुबह वह अपने घर से मोटरसाइकिल से फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में किसी जरूरी काम के लिए निकले थे, तभी रास्ते में अचानक आवारा पशुओं का झुंड आ गया और हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए, उन्हें तुरंत ही प्राइवेट वाहन से बरेली के निजी अस्पताल ले गए, वहां पर डॉक्टरों ने जांच और एक्स-रे कर बताया कि उनका हाथ फैक्चर हो गया है, घायल किशन पाल सागर के पिता नारायण सागर ने बताया आए दिन आवारा पशु लोगों पर हमला बोल देते हैं,
Comments
Post a Comment