महोदय 🙏आज स्थानीय संतोष होटल में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) पीलीभीत ने भगवान धन्वंतरी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।। भारत सरकार के ""हर घर आयूर र्वेद" नारे को साकार करते हुए आज सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा जी ने भगवान धन्वंतरी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया तदुपरांत क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा वर्मा ने भगवान धन्वंतरि का पूजन किया और उसके बाद सभी सदस्यों ने बारी बारी से भगवान धन्वंतरि का पूजन एवं आरती की भारत सरकार द्वारा आज सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर बोलते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मैं उस खानदान से हूं जहां तीन पीढ़ी से आयुर्वेद का चिकित्सा की जा रही है मेरे बाबा जी नाड़ी विशेषज्ञ थे।। आज के परिपेक्ष मेंआयुर्वेद और पर्यावरण रक्षा से ही हम जीवन को और अधिक सुंदर बना सकते हैं।। आज की सभा में तीन स्पीकर ने भी अपना संबोधन दिया ,डॉ प्रवीण गुप्ता ने आयूं र्वेद के इतिहास के बारे में बताया, डॉक्टर संहदीप अवस्थी ने सीनियर सिटीजन में आयुर्वेद चिकित्सा का महत्व पर अपना व्याख्यान दिया और डॉक्टर अनिल सक्सेना ने आयुर्वेद का मस्तिष्क एवं मानसिक रोगों पर अध्ययन प्रभाव के संबंध में अपना व्याख्यान सभी के समक्ष प्रस्तुत किया ।।आज के कार्यक्रम में नीमा की ओर से डॉ मुरली मनोहर अग्रवाल एवं डॉक्टर अश्ववानी सचदेवा का सम्मान भी किया गया ।।आज के कार्यक्रम में नीमा के सदस्य डॉ दिनेश तिवारी, डॉ प्रदीप अग्रवाल, डॉक्टर संजीव जौहरी, डॉ अलका श्रीवास्तव ,डॉ अमित आनंद, डॉक्टर एससी गुप्ता डॉक्टर अनिल मिश्रा ,डॉ विवेक छतरी, डॉक्टर विनय शर्मा, आदि अनेकों नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे ।।आज के कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आदित्य पांडे ने किया और अध्यक्षता डॉ अश्विनी सचदेवा ने की अंत में डॉक्टर डीएन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और सचिव नीमा ने सभी को डॉ फहीम खान ने सभी को सूक्ष्म जलपान के लिए निमंत्रित किया तदोपरांत आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रहोगी की रिपोर्ट
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment