*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राजललन यादव की खास रिपोर्ट*
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में* अपराधियों की धरपकड़ हेत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर श्री रजोल नागर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1. श्रीकान्त पुत्र रामप्रसाद निवासी खुटहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2. मुकेश मिश्रा पुत्र भगवत प्रसाद मिश्रा निवासी भभई थाना कोतवाली कर्वी 3. आमिर खान पुत्र मुबीन खांन निवासी छपटहरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 4. पंकज मिश्रा पुत्र रामशरण निवासी भभई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 5. शिवमिलन पुत्र कुंजबिहारी कुशवाहा निवासी गर्गपुर थाना बदौसा जनपद बांदा 6. दीपक कुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी खुटहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 7. लखन पुत्र शिवप्रसाद निवासी शिवरापुर थाना कोतवाली कर्वी 8. श्यामबाबू पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी 9. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र चुनबाद निवासी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी 10. देवीदीन पुत्र छोटा निवासी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के मालफड़ से 10600/- रूपये, 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामतलाशी से 1680 रूपये बरामद किये गये ।
*बरामदगीः-*
1. मालफड़- 10600/- रूपये, 52 अदद ताश के पत्ते
2. जामतलाशी -1680 रूपये
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. चौकी प्रभारी शिवरामपुर श्री रजोल नागर
2. मुख्य आरक्षी सुनील सिंह सेंगर
3. आरक्षी अरविन्द सोनी
4. आरक्षी इकबाल अहमद
5. आरक्षी प्रकाश मिश्रा
6. आरक्षी गजेन्द्र पाठक
Comments
Post a Comment