*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राजललन यादव की खास रिपोर्ट*
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*03 अभियुक्तों को 25 लीटर कच्ची शराब व 22 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस टीम ने 03 अभियुक्तों को 25 लीटर कच्ची शराब व 47 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।*
*(i).* उ0नि0 श्री मेवालाल थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त दयानंद उर्फ बोधीलाल पुत्र रामपाल उर्फ कल्लू लोधी निवासी सुरौधा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री मेवालाल मौर्या थाना मऊ
2. आरक्षी हृदेश भारती
3. आरक्षी दीपप्रताप
*(ii).* उ0नि0 श्री इमरान खान थाना भरतकूप तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त रामकेश गुप्ता पुत्र छेदीलाल निवासी धौरहीमाफी थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 22 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री इमरान खान थाना भरतकूप
3. आरक्षी अजीजुद्दीन
*(iii).* उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना भरतकूप तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त बुचुन उर्फ इमामुलहक पुत्र मरहूम हक निवासी ग्राम गौडा थाना भरतकूप जनपद को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना भरतरूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना भरतकूप
Comments
Post a Comment