ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय विधिक सलाहकार की अध्यक्षता में हुई बैठक
छत्तीसगढ़ / ऑल इंडिया पत्रकार एकता छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय विधिक सलाहकार रघुराम सिंदूर की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी जिसमे संगठन विस्तार मजबूती को लेकर प्रमुखता से वार्ता की गयी वहीं डाँoअम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ( भारत) से जुड़े पूर्व CBI जज न्यायाधीश प्रभाकर ग्वाल , बिलासपुर (छ.ग.) बी.एम.सिंह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट दिल्ली झनेन्द्र कुमार अधिवक्ता छत्तीसगढ हाईकोर्ट बिलासपुर आर.आर.सिन्दूर राष्ट्रीय विधिक सलाहकार युवराज सेन्द्रे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शत्रुधन सोनी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, कापी हाऊस भाटागाँव रायपुर में दिनांक 10/ 06/ 20 25 को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के प्रगति से संबंधित बैठक रखा गया जिसमें चर्चा किया गया मुख्यता रुपेण आर.आर.सिन्दूर (राष्ट्रीय विधिक सलाहकार ) अपने संगठन लक्ष्य को आगे बढाने के लिए पूरी मेहनत और विश्वास लगन के साथ कार्य किया जा रहा है यह हम सभी संघ के पदाधिकारियों का सौभाग्य है कि उच्च दायित्वों पर कार्यरत रहे बड़े महान संघर्षशील साथियों को संगठन में पदाधिकारी,सदस्य बनाने के लिए राजी किया गया हम सभी उच्च कोटि के महानुभाव साथियों का संगठित परिवार में हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हैं और छत्तीसगढ़ में संगठन का विस्तार मजबूती को लेकर काफी तेजी से प्रयास किया जा रहा है छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ,कि एक मिलनसार न्यायप्रिय और कार्य और संघ के पदाधिकारियों का सर्वप्रथम ध्यान रखने वाला संगठन का यह परिवार निरंतर आगे बढ़ता रहे
Comments
Post a Comment