*वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ ने भूरालाल डामोर को दी श्रद्धांजलि*
वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ संबध्द भारतीय मजदूर संघ के कार्य करता भूरालाल डामोर का दिनांक 10/06/2025 का स्वर्गवास हो गया है दिनांक 12/06/2025 को उनके निवास स्थान जाकर श्रद्धांजलि दी गई है वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रादूसिंह भाबोर जी, राष्ट्रीय मंत्री श्री भेरूलाल खदेड़ा, एवं वस्त्र उद्योग के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्याम सिंह चौहान, जिला मंत्री श्री राम मुकेश मीणा ,जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल डिंडोर ,सिंटेक्स अध्यक्ष गजेंद्र भाई पटेल, और महाराज विठला चरपोटा आदि उनके गांव जाकर श्रद्धांजलि दी गई खुटा मच्छर ग्राम पंचायत सरेडी पंचायत समिति बागीदौरा जिला बांसवाड़ा राज
Comments
Post a Comment