*नींद के झोंके डिवाइडर से टकराई गाड़ी*
उज्जैन। महाराष्ट्र से झालावाड़ जा रहे कारोबारियों की कार मंगलवार अलसुबह नींद का झोंका आने से डिवाइडर में जा घुसी। इससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। तेलंगाना और महाराष्ट्र के रहने वाले पांच घायलों को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक असलम पिता मोइनुद्दीन (22) निवासी जलगांव (महाराष्ट्र), रमेश पिता मलाय पेरगू (34) निवासी तेलंगाना, अब्दुल हमीद पिता शब्बीर निवासी धूलिया, राजकुमार पिता इजिरी निवासी तेलंगाना और एक अन्य कार से महाराष्ट्र से झालावाड़ जा रहे थे। मंगलवार अलसुबह 4 बजे नरवर पहुंचते ही कार चला रहे असलम को नींद का झौंका आ गया जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पास ही में डिवाइडर में जा घुसी। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे पांचों कारोबारी घायल हो गए।
सुबह-सुबह हुए इस हादसे से वहां से गुजर रहे लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी जो उन्हें लेकर चरक अस्पताल पहुंची। पांच घायलों का इलाज जारी है। गनीमत रही कि कार की स्पीड कम थी जिससे कारोबारियों को ज्यादा चोट नहीं आई। यदि कार की रफ्तार तेज होती गंभीर हादसा हो सकता था।
Comments
Post a Comment