*देवास मे वाहन चोर का आतक वाहन चोरो को 24 घन्टे मे गिरफ्तार*
देवास। जिले में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर अब पुलिस की नजर तेज़ हो गई है। सोनकच्छ थाना क्षेत्र में दर्ज चार पहिया वाहन चोरी की शिकायत पर पुलिस ने महज 24 घंटे में ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत सटीक कार्रवाई करते हुए चोरी गई मारुति वैन सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सीहोर जिले के आष्टा से पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटना पर नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना सोनकच्छ में 11 जून को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात व्यक्ति मारूति वैन क्रमांक MP09BC4360 को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सोनकच्छ पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी सोनकच्छ अभिनव शुक्ला के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीवी कैमरे चैक किए। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगे CCTV फुटेज में चोरी गई मारुती वैन देखी गई एवं आरोपी सुनील गोस्वामी निवासी बाबई रोड सांवेर को आष्टा जिला सीहोर से वाहन सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गई मारुती वैन जिसकी अनुमानित कीमत 95,000 है जब्त की गई एवं आरोपी को न्यायालय सोनकच्छ के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सोनकच्छ श्री शुक्ला उनि आरके शर्मा, प्रआर विकास पटेल, आर विकास, सत्येन�
Comments
Post a Comment