बिग ब्रेकिंग
मिट्टी से भरा टेक्टर मकान में जा टकराया,बडा हादसा बचा
मामला थाना बसईमुहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी तिवारी में अवैध खनन करते समय सुबह लगभग चार बजे मिट्टी से भरा ट्रैक्टर मकान में जा टकराया जिससे मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया जिसनें मकान मलिक अशोक का कहना है की रात्रि के समय लगभग दस से बारह टैक्टर चल रहे थे जिसमें से एक टैक्टर मकान में टकराया ये आलम रोजाना का है जिससे यह सिद्ध होता है खनन इस समय जोरो पर है तथा प्रशाशन की इस पर मौन सहमति सी प्रतीत होती है सच्चाई क्या है यह तो आने वाला समय बताएगा फिलहाल सूत्रों की माने तो पुलिस की मिली भगत से चलता है अवैध खनन
फिरोजाबाद में थाना बसई मोहम्मदपुर के अंतर्गत सोफीपुर ग्राम व नगलाचूरा ग्राम में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन सूत्रों की माने तो पुलिस की मिली भगत से चल रहा है अवैध खनन देखिए किस तरीके से बेख़ौफ़ जारी है यह खनन का घिनोना कारोबार जिसकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं देना चाहता क्योंकि साहब जेबें तो सबकी गर्म होती है ।
देखिये फ़िरोज़ाबाद से हमारे जिला संवाददाता देवाशीष शर्मा व मयंक शर्मा की यह विशेष रिपोर्ट जो आपको साफ कर देगी कि किस तरह से यह खनन का कारोबार धलल्ले से प्रशाशन की नाक के नीचे जारी है ।
मिट्टी से भरा टेक्टर मकान में जा टकराया,बडा हादसा बचा
मामला थाना बसईमुहम्मदपुर क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी तिवारी में अवैध खनन करते समय सुबह लगभग चार बजे मिट्टी से भरा ट्रैक्टर मकान में जा टकराया जिससे मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया जिसनें मकान मलिक अशोक का कहना है की रात्रि के समय लगभग दस से बारह टैक्टर चल रहे थे जिसमें से एक टैक्टर मकान में टकराया ये आलम रोजाना का है जिससे यह सिद्ध होता है खनन इस समय जोरो पर है तथा प्रशाशन की इस पर मौन सहमति सी प्रतीत होती है सच्चाई क्या है यह तो आने वाला समय बताएगा फिलहाल सूत्रों की माने तो पुलिस की मिली भगत से चलता है अवैध खनन
फिरोजाबाद में थाना बसई मोहम्मदपुर के अंतर्गत सोफीपुर ग्राम व नगलाचूरा ग्राम में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन सूत्रों की माने तो पुलिस की मिली भगत से चल रहा है अवैध खनन देखिए किस तरीके से बेख़ौफ़ जारी है यह खनन का घिनोना कारोबार जिसकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं देना चाहता क्योंकि साहब जेबें तो सबकी गर्म होती है ।
देखिये फ़िरोज़ाबाद से हमारे जिला संवाददाता देवाशीष शर्मा व मयंक शर्मा की यह विशेष रिपोर्ट जो आपको साफ कर देगी कि किस तरह से यह खनन का कारोबार धलल्ले से प्रशाशन की नाक के नीचे जारी है ।





Comments
Post a Comment