उन्नाव
न्यायालय के निर्देश पर बी जे पी नेताओ सहित एक भूमाफिया पर हुआ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
मामला उन्नाव के गंगा घाट थाना छेत्र का
विगत 11 जून को शुक्ला गंज निवासी बी जे पी नेताओ का वही की निवासी दिव्या अवस्थी व उनके लोगो से फेसबुक पर लिखी गई पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था जिसमे दोनो पक्ष के लोग घायल हुए थे जिसके बाद बी जे पी नेताओ की नौटंकी के बाद जिला प्रशासन ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए दो मुकदमे लिखे जिसमें एक मुकदमा सदर कोतवाली में व दूसरा मुकदमा गंगा घाट कोतवाली में लिखा गया था
पुलिस व नेताओ ने दिव्या के लोगो का मेडिकल तक नही होने दिया था उसके बाद से पुलिस बार बार नामजद लोगो की तलाश कर रही थी हालाकि कुछ दिन पूर्व दिव्या की ओर से नाम जद लोगो मे दो ने खुद को न्यायालय में आकर आत्म समर्पण कर दिया था और एक को पुलिस ने पकड़ा था
इस बीच दिव्या नें न्यायालय में अपनी बात रखी जिसके बाद न्यायालय ने गंगाघाट पुलिस को तत्काल मुकदमा लिखने के निर्देश दिये
जिसके बाद गंगा घाट कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 0389 /2019 के अंतर्गत 147 ,148, 149, 307,323,504,506,241 की धाराओं में
शुभम मणि त्रिपाठी , अतीन्द्र मणि त्रिपाठी ,मोहित शुक्ला ,फुरकान खान , सूरज शाहु ,मुख्तार , भानु मिश्रा व वीरेन्द्र चतुर्वेदी पर मुकदमा लिखकर आरोपियों की तलाश जारी हैं
न्यायालय के निर्देश पर बी जे पी नेताओ सहित एक भूमाफिया पर हुआ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
मामला उन्नाव के गंगा घाट थाना छेत्र का
विगत 11 जून को शुक्ला गंज निवासी बी जे पी नेताओ का वही की निवासी दिव्या अवस्थी व उनके लोगो से फेसबुक पर लिखी गई पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था जिसमे दोनो पक्ष के लोग घायल हुए थे जिसके बाद बी जे पी नेताओ की नौटंकी के बाद जिला प्रशासन ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए दो मुकदमे लिखे जिसमें एक मुकदमा सदर कोतवाली में व दूसरा मुकदमा गंगा घाट कोतवाली में लिखा गया था
पुलिस व नेताओ ने दिव्या के लोगो का मेडिकल तक नही होने दिया था उसके बाद से पुलिस बार बार नामजद लोगो की तलाश कर रही थी हालाकि कुछ दिन पूर्व दिव्या की ओर से नाम जद लोगो मे दो ने खुद को न्यायालय में आकर आत्म समर्पण कर दिया था और एक को पुलिस ने पकड़ा था
इस बीच दिव्या नें न्यायालय में अपनी बात रखी जिसके बाद न्यायालय ने गंगाघाट पुलिस को तत्काल मुकदमा लिखने के निर्देश दिये
जिसके बाद गंगा घाट कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 0389 /2019 के अंतर्गत 147 ,148, 149, 307,323,504,506,241 की धाराओं में
शुभम मणि त्रिपाठी , अतीन्द्र मणि त्रिपाठी ,मोहित शुक्ला ,फुरकान खान , सूरज शाहु ,मुख्तार , भानु मिश्रा व वीरेन्द्र चतुर्वेदी पर मुकदमा लिखकर आरोपियों की तलाश जारी हैं
Comments
Post a Comment