ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव
--
योगीराज में कोटेदारों की दबंगई आई सामने------------------------
कोटेदार की मनमानी और दबंगई से परेशान कार्ड धारको ने लिखा मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र
विकासखण्ड मियागंज के ग्राम पंचायत असीवन के जरूल्ला नगर के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर चल रही धांधली।कोटेदार की दबंगई से परेशान होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा और जांच करा उचित कार्यवाही करने की मांग की ।ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार अरविन्द कुमार चलने फिरने में असमर्थ है और अनपढ है । कोटा आसीवन के नई बस्ती निवासी सुनील कुमार चलाता है और वह कई बार गांव वालों के साथ गाली गलौज कर चुका है अथवा डराता धमकाता है। सुनील कुमार कार्ड धारको से 5-6 दिन पहले ही अंगूठा लगवा लेता है और पर्ची भी नहीं निकालता है कुछ लोगो को तो राशन भी नहीं देता और महीने भर में केवल दो दिन ही राशन देता है। ग्रामीणों ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा कि वह राशन की घटतौली करता है और कार्ड में दर्ज यूनित से कम यूनिट का राशन देता है। उच्च अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुये है।कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई ।परेशान ग्रामीणों जल्द उपजिलाधिकारी को भी सौंपेगें ज्ञापन । शिकायत कर्ताओं में विकास सैनी ग्राम पंचायत सदस्य,अब्दुल हसन,रामेश्वर,शिवकुमार,राजकुमार,कमलेश सिहं,जमुना,महेश,मूलचन्द्र,जमील खांन आदि ने शिकायत की।
--
योगीराज में कोटेदारों की दबंगई आई सामने------------------------
कोटेदार की मनमानी और दबंगई से परेशान कार्ड धारको ने लिखा मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र
विकासखण्ड मियागंज के ग्राम पंचायत असीवन के जरूल्ला नगर के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर चल रही धांधली।कोटेदार की दबंगई से परेशान होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा और जांच करा उचित कार्यवाही करने की मांग की ।ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार अरविन्द कुमार चलने फिरने में असमर्थ है और अनपढ है । कोटा आसीवन के नई बस्ती निवासी सुनील कुमार चलाता है और वह कई बार गांव वालों के साथ गाली गलौज कर चुका है अथवा डराता धमकाता है। सुनील कुमार कार्ड धारको से 5-6 दिन पहले ही अंगूठा लगवा लेता है और पर्ची भी नहीं निकालता है कुछ लोगो को तो राशन भी नहीं देता और महीने भर में केवल दो दिन ही राशन देता है। ग्रामीणों ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा कि वह राशन की घटतौली करता है और कार्ड में दर्ज यूनित से कम यूनिट का राशन देता है। उच्च अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुये है।कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई ।परेशान ग्रामीणों जल्द उपजिलाधिकारी को भी सौंपेगें ज्ञापन । शिकायत कर्ताओं में विकास सैनी ग्राम पंचायत सदस्य,अब्दुल हसन,रामेश्वर,शिवकुमार,राजकुमार,कमलेश सिहं,जमुना,महेश,मूलचन्द्र,जमील खांन आदि ने शिकायत की।
Comments
Post a Comment