स्व0 वीरेश गुप्ता की पुण्य तिथि मनाते ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी ।
शहीद पत्रकार वीरेश कुमार गुप्ता के बलिदान को कभी भुलाया जा नहीं सकता
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद एटा के पूर्व जिला महासचिव बृजेश कुमार गुप्ता की 15वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल इकाई के मंडल अध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान अपनी टीम के साथ शहीद पत्रकार वीरेश कुमार गुप्ता के पैतृक गांव थाना दरियावगंज सुबह 10:00 बजे उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। सर्वप्रथम एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान ने शहीद पत्रकार वीरेश कुमार गुप्ता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मंडल अध्यक्ष रामनरेश सिंह चौहान ने कहा कि शहीद वीरेश कुमार के बलिदान को एसोसिएशन कभी भुला नहीं सकती संगठन की ओट में हमने जो कुछ शहीद के परिवार के लिए किया उससे हम संतुष्ट नहीं हैं वीरेश की यादें हमें हमेशा कचोटतीरहेगी। कलम का कुनबा आपको याद करता रहेगा। वर्ष 2004 का आज का दिन हमारे लिए बहुत अशुभ था यमदूत बनके शराब बल लकड़ी माफियाओ ने आप को हर लिया आपकी निर्भीक कलम के हम कायल थे और रहेंग मंडल अध्यक्ष ने नमन करते हुए कहा क्यों ओ जाने वाले हो सके लौट के आना
मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष सरवर हुसैन ने कहा किस शहीद पत्रकार वीरेश गुप्ता ने पत्रकारिता क्षेत्र में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उनकी कलम की धार इतनी पहनी थी । कि उसके द्वारा लिखे गए संवाद से अच्छे-अच्छे राजनेता और माफिया तिलमिला जाते थे ऐसे कलम के धनी सहित पत्रकार को मैं व मेरा संगठन शत शत नमन करता है मंडल महासचिव अनिल राठौड़ ने शहीद पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा किस शहीद वीरेश की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती शहीद पत्रकार वीरेश गुप्ता के बड़े भाई राकेश कुमार गुप्ता वह छोटे भाई राजू गुप्ता इतने भावुक हो गए थे कि कुछ बोल भी नहीं सके। संगठन के पदाधिकारी उपस्थित पत्रकार गण जोर जोर से कह रहे थे कि जब तक सूरज चांद रहेगा वीरेश तुम्हारा नाम रहेगा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के मंडल पदाधिकारियों के अलावा पटियाली तहसील के अध्यक्ष केशव उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष विशाल श्रोत्री पत्रकार रजिया सुल्ताना, महीपाल सिह, शहीद पत्रकार का पुत्र सनी गुप्ता, के अलावा तमाम पत्रकार साथी व
शहीद पत्रकार के परिजन उपस्थित थे सभी ने शहीद पत्रकार को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की


Comments
Post a Comment