Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

DlightNews

*मानसरोवर मंदिर पर श्रावणी उपाकर्म करते भारतीय विद्वत महासंघ के विद्वान* *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।  सामाजिक व धार्मिक संगठन विद्वत् जनकल्याण समिति रजि. द्वारा संचालित भारतीय विद्वत् महासंघ गोरखपुर के तत्वावधान मे दिनांक 31 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को अँधियारी बाग रामलीला मैदान समिप प्राचीन मानसरोवर शिव मंदिर पोखरे पर श्रावणी उपाकर्म एवं सप्तऋषि पूजन का आयोजन किया गया।महासंघ के अध्यक्ष पं रविन्द्र नाथ मिश्र व उपाध्यक्ष पं. राजेश मिश्र की अध्यक्षता व कोषाध्यक्ष पं. शेषमणि पाण्डेय के संचालन मे विधि विधान से श्रावणी उपाकर्म एवं सप्तऋषि पूजन किया गया. इस दौरान उपस्थित विद्वतजनों ने श्रावणी उपाकर्म मे मत्रोच्चार करते हुए पीली मिट्टी,भस्म,गाय का गोबर, काला तिल,अच्छत् फूल कूशा चिहचिड़ा पंचगब्य आदि एकत्रित कर सर्वप्रथम आचमन कर पवित्री धारण कर हाथ में अच्छत् फूल लेकर हेमाद्रि संकल्प किये, तत्पश्चात पंचगब्य प्राशन किये एवं मिट्टी, गोबर,भस्म आदि से स्नान कर कूशा,चिचिहिड़ा से मार्जन किये तथा पुनः गायत्री मंत्र तथा सूर्य नमस्कार किये एवं तत्पश्चात देव तर्पण,ऋषि तर्पण,पितृ तर्पण,भीष्म तर्पण क...

DlightNews

*प्रतापगढ*  **जय प्रकृति जय जगत के उद्घोष से गुंजायमान हुई कोतवाली मांधाता रक्षाबंधन के पावन पवित्र अवसर पर कोतवाली मांधाता में स्थित वृक्षों को रक्षाबंधन बांधकर लिया गया संकल्प प्रकृति की रक्षा करना प्रत्येक मानव का कर्तव्य व धर्म है*  जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली मांधाता में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ग्रीन मैन अजय क्रांतिकारी के साथ डॉ रमेश अग्रहरि ने निवर्तमान प्रधान हरि राम मोदन वाल के अलावा यस ओ मान्धाता पुष्प राज सिंह यस यस आई भृगुनाथ मिश्रा यस आई राजेश यादव ब्रह्मदेव यादव सौरभ शुक्ला कोतवाली मांधाता के आरक्षी पारस नाथ यादव जिला पंचायत सदस्य प्रमोद पटेल ने रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों की रक्षा तथा सुरक्षा का लिया संकल्प लिए और सभी को पेड ना काटने का और पर्यवारण को बचने का संन्देश दिया साथ सभी ने संकल्प लिए ।

DlightNews

बसपा के विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने की चर्चाओं को पूरी तरह खारिज करते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती ने साफ कह दिया है कि वह आगामी चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए किसी भी गठबंधन में भी शामिल नहीं होंगी। उन्होंने एलान किया है कि बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज। उन्होंने एलान किया है कि बसपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज। उन्होंने एलान...

DlightNews

*वित्तीय साक्षरता से दिव्यांग बनेंगे सक्षम* *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।सीआरसी  में दिव्यांग जनों के उद्यमिता विकास हेतु आईसीआईसीआई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीआरसी गोरखपुर के समस्त स्टाफ,  प्रशिक्षुगण  तथा दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों को भविष्य में वित्तीय योजना बनाने में मदद मिलेगी तथा वे किस प्रकार से जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा तथा व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए लोन, मुद्रा लोन तथा भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन हेतु चलाई गई अन्य योजनाओं से कैसे जुड़ सकते हैं, इस विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के गोरखपुर प्रमुख श्री अविनाश सिन्हा ने कहा कि दिव्यांग जनों के वित्तीय समावेशन करने हेतु व्यक्तिगत अथवा सामूहिक स्तर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन तथा बैंक निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर श्री सृजन मिश्रा ने लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को अवगत कराया तथा बैंक से संबंधित विभिन्न प्रोडक्ट्स की जानकारी भी उपलब्ध कराई। सीआरसी गोरखपुर के रे...

DlightNews

*सम्मान समारोह में नवाजे गए डा.शरद* *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा के तत्वावधान में एमएसआई इंटर कॉलेज में आयोजित एक सम्मान समारोह में डॉ. शरद श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। बता दें कि डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. शरद श्रीवास्तव को उत्कृष्ट कार्यों के लिए गृह रक्षक राष्ट्रपति पदक की घोषणा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा हुई है। आयोजित सम्मान समारोह मे उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह एवं चीफ वार्डेन डा.संजीव गुलाटी ने उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ़ वार्डन डॉ. संजीव गुलाटी ने कहा कि डॉ. शरद, शुरुआती दिनों से ही निष्काम सेवाओं के लिए तत्पर रहे हैं। नागरिक सुरक्षा में उन्होंने एक स्वयंसेवक के रुप में समाज एवं मानवता के लिए कार्य किया है। वह अन्य वार्डन के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उप नियंत्रक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि नागरिक सुरक्षा मे राष्ट्रपति पदक प्राप्त होना बड़े ही गर्व की बात है। सम्मान और प्रतिष्ठा हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉ. शरद के द्वारा किए गए...

DlightNews

इस बार रक्षाबंधन पर 700 सालों के बाद पंच महायोग बन रहे हैं। इस कारण इस बार का रक्षाबंधन (Rakhi 2023) बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 30 अगस्त सावन पूर्णिमा के दिन भद्रा भी रहेगी, जो शुभ नहीं है वहीं, शुक्र, बुध, सूर्य, शनि और गुरु मिलकर पंच महायोग भी बना रहे हैं। इस कारण इस बार का रक्षाबंधन बेहद ही खास माना जा रहा है। पंच महायोग की वजह से रक्षाबंधन का महत्व काफी बढ़ गया है। इसलिए इस दिन भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करना चाहिए, जिससे अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। शुभ मुहूर्त 30 अगस्त के दिन रक्षाबंधन मना रहे हैं तो रात में 9:01 के बाद ही अपने भाई की कलाई पर राखी बांधे। वहींं, 31 अगस्त के दिन सुबह 7:06 तक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सकता है। क्या न करें? 1- 30 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं तो ध्यान रखें की राखी बांधते समय भद्राकाल न रहे। भद्रा के समय राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। 2- रक्षाबंधन के दिन भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधना शुभ माना जाता है। 3- राखी बांधते समय दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है। भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। वहीं, बहन का मुख दक्षिण-प...

DlightNews

महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price) में 200 रुपये तक की कटौती की है. सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है. ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी. अगस्त महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था. LPG की मौजूदा कीमतें अगस्त महीने की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये था. पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला सरकार के अनुसार, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर कीमतें 200 रुपये सस्ती होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने पिछले साल ही स...

DlightNews

हाई स्कूल नहीं होने से बालिकाएं हो रही परेशान।    ग्राम पंचायत महिगांव तहसील उदयनगर जिला देवास म,प्र,के अन्तर्गत यंहा पर कंई समय पहले से सरपंच मंगतीबाई आवलाश्या एंव ग्रामीणों द्वारा हाई स्कूल कि मांग कि जा रही है इस सम्बन्ध में स्वर्गीय शेरसिंग नायक बि, जे, पी,के वरिष्ठ उनके द्वारा भी हाईस्कूल कि मांग कि गई थी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम सिरालीबीड से पांडुतालाब हाई स्कूल कि दुरी करीबन 10 से 12 कि,मी, है एंव सिरालीबीड से पांडुतालाब तक पुरा घना जंगल का रास्ता है इसी कारण अधिकांश बालिकाएं स्कुल छोड़ने को मजबूर हो जाती है और कितनी ही बार बालिकाओं के साथ अमानवीय घटना भी हो चुकी है इस कारण अधिकांश पालक अपनी बालिकाओं को मजबुरन स्कुल जाना बंद कर देते हैं ग्राम पंचायत महिगांव के आस पास करीबन आठ दस गांव आते है महिगांव, सिरालीबीड,बडछापरा, बोरखेडी, गाराघाटी, श्यामपुरा,सेमली कनाड आदि इस सम्बन्ध में पहले भी ग्रामीण कलेक्टर महोदय से मिले थे और लिखित आवेदन भी दिया था शासन बालिकाओं के लिए हर सुविधा करने के लिए तैयार है फिर महिगांव हाई स्कूल क्यों नहीं स्वीकृत हो रहा ...

DlightNews

भाई की कलाई पर रक्षासूत्र या फिर कहें राखी बांधने का इंतजार बहनों को पूरा साल बना रहता है. भाई और बहन के स्नेह से जुड़ा यह पावन पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, लेकिन इस साल इस रक्षाबंधन की तारीख और राखी बांधने के समय को लेकर लोगों के बीच भ्रम बना हुआ है. तमाम लोगों के मन में इस बात की भी शंका है कि यदि 30 अगस्त 2023 को राखी मनाई जाएगी तो क्या रात को राखी बांधना शुभ होगा. इस दिन लगने वाले पंचक को भी लेकर लोग परेशान है. यदि आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो आइए आपकी इन सभी शंकाओं को देश के जाने-माने ज्योतिषियों और कर्मकांडी पंडितों के माध्यम से दूर करते हैं. कब और किस समय बांधें राखी संगम नगरी प्रयागराज के जाने-माने ज्योतिषी एवं कर्मकांडी पंडित देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार भद्रा के समय में कभी भी होली और रक्षाबंधन जैसे पर्व नहीं मनाए जाते हैं. ऐसे में इस साल 30 अगस्त 2023, बुधवार के दिन रात्रि 09:01 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे के बीच में ही राखी बांधना शुभ रहेगा. काशी के पंडितों ने भी सर्वसम्मति से 30 अगस्त की रात्रि को रक्षाबंधन मनाना उचित ठहराया है. वा...

DlightNews

कंपेल में नाग पंचमी के अवसर पर परंपरागत जुलूस निकाला गया। जुलूस गांव के नाग बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्ग से होता हुआ वीर तेजाजी मंदिर पहुंचा।  जहां भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामवासियों द्वारा घर घर नाग बाबा की आरती पूजा की गई। व जुलूस का स्वागत किया गया। इस परंपरागत निकलने वाले जुलूस में बड़े पैमाने पर  ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया साथ ही अखाड़ा भी निकाला गया जिसमें मुख्य रूप से  गांव के गोपाल पटेल, प्रकाश बागवान,  के अलावा पास के गांव के   पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर तेजाजी चौक पर मेला भी लगा।

DlightNews

पर्यावरण मंच (भा. म.स.) जिला उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व.अमृतादेवी की स्मृति में 28 अगस्त को वृक्षारोपण का कार्यक्रम राममहल मे बालाजी मंदिर भेरूगढ़ रोड़ पर किया गया। उसमें आम, बादाम,आँवला,हारसिंगार, मीठी निम व कई अन्य 21 पौधों को लगाया गया।     समारोह की अध्यक्षता श्री आनंद जी शिंदे के द्वारा की गई,मुख्य अतिथि अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर एवं श्री राम महल दरबार की पीठाधीश गुरु जी अंजनी(सखी)नीतू दीदी एवं श्री राजेंद्र जी वर्मा थे ! कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती भावना नागर, श्री सतीश जी शर्मा , श्री मोहन जी सोनी, श्री लक्ष्मीनारायणजी रजक, प्रकाश जी त्रिवेदी हितेश जी सोलंकी संस्कार जी बिंदल कुश शाह कमलेश जी अग्रवाल मीना जी शाह बबिता जी अग्रवाल भी उपस्थित थी।    श्री किरण कांत मेहता ने अमृतादेवी बलिदान दिवस पर प्रकाश डाला।पर्यावरण मंच जिला संयोजक श्रीमती प्रेरणा मेहता ने व्रक्षारोपन क्यो जरूरी है पर अपने उद्गगार व्यक्त किये व सभी से आग्रह किया कि जन्मदिन, शादी की सालगिरह, किसी का वेलकम व अन्य मंगल कार्यो पर बुके के स्थान पर एक पौधा भेंट करें और उसे संरक्षित...

DlightNews

पर्यावरण मंच (भा. म.स.) जिला उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व.अमृतादेवी की स्मृति में 28 अगस्त को वृक्षारोपण का कार्यक्रम राममहल मे बालाजी मंदिर भेरूगढ़ रोड़ पर किया गया। उसमें आम, बादाम,आँवला,हारसिंगार, मीठी निम व कई अन्य 21 पौधों को लगाया गया।     समारोह की अध्यक्षता श्री आनंद जी शिंदे के द्वारा की गई,मुख्य अतिथि अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर एवं श्री राम महल दरबार की पीठाधीश गुरु जी अंजनी(सखी)नीतू दीदी एवं श्री राजेंद्र जी वर्मा थे ! कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती भावना नागर, श्री सतीश जी शर्मा , श्री मोहन जी सोनी, श्री लक्ष्मीनारायणजी रजक, प्रकाश जी त्रिवेदी हितेश जी सोलंकी संस्कार जी बिंदल कुश शाह कमलेश जी अग्रवाल मीना जी शाह बबिता जी अग्रवाल भी उपस्थित थी।    श्री किरण कांत मेहता ने अमृतादेवी बलिदान दिवस पर प्रकाश डाला।पर्यावरण मंच जिला संयोजक श्रीमती प्रेरणा मेहता ने व्रक्षारोपन क्यो जरूरी है पर अपने उद्गगार व्यक्त किये व सभी से आग्रह किया कि जन्मदिन, शादी की सालगिरह, किसी का वेलकम व अन्य मंगल कार्यो पर बुके के स्थान पर एक पौधा भेंट करें और ...

DlightNews

*प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल जी के द्वारा थाना समाधान  दिवस के अवसर मांधाता कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण!!* *प्रतापगढ़!* जनपद प्रतापगढ़ के ईमानदार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मांधाता का किया आकस्मिक निरीक्षण, तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ने  मांधाता थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के साथ ही थाने पर दूरदराज से आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना कुछ समस्याओ का किया त्वरित निस्तारण, समाधान थाना दिवस के इस अवसर पर महिला कांस्टेबल पिंकी त्रिपाठी, थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,  यस यस आई भृगु नाथ मिश्र, यस आई ब्रह्म देव यादव यस आई बी एल पाल, यस आई राजेश यादव, राजस्व टीम के राजेश पाण्डेय, लाल बहादुर चौरसिया, बलराम सरोज, मंसाराम, लल्लू राम, शेषमणि, बृहस्पति राम एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।

DlightNews

Bank Holidays in September 2023: सितंबर महीना आने में अब कुछ दिन ही और बचें हैं. इस महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. अगर आप कोई वित्तीय काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार, सितंबर के महीने में कई त्योहार हैं. ऐसे में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 16 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. यह अवकाश सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा, प्राइवेट और सहकारी बैंकों में भी रहेंगे. इस महीने कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद के कारण बैंक कई दिन बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही अपनी प्लानिंग करें, वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं अगले महीने के बैंक की छुट्टियों की लिस्ट…. सितंबर के महीने में बैंक इतने दिन रहेंगे बंद  3 सितंबर 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. 6 सितंबर 2023 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद,...

DlightNews

“मामा जीं के यहाँ आकस्मिक निधन की शोक संतप्त स्थिती में भांजो ने ली कावड़ यात्रा निकालने कीं जिम्मेदारी ।। सर्वविदीत हैं की विगत 10 वर्षों से बंजारा समाज द्वारा महेश्वर से शिवा बाबा तक भव्य कावड़ यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है । यह यात्रा का 11 वा वर्ष था परंतु इस वर्ष यात्रा संयोजक श्रीं राकेश नायक जीं के पिता जीं का आकस्मिक निधन होने के परिणामस्वरूप इस वर्ष इस भव्य कांवड़ यात्रा की संपूर्ण ज़िम्मेदारी भांजो ने ली है । इस यात्रा की दूरी 180 km कीं हैं  पद यात्रा महेश्वर से पवित्र जल की कांवड भर प्रारंभ होकर पवित्र जागृत देव स्थली श्रीं शिवा बाबा मंदिर ( गंभीरपूरा ) पहुंच कर आराध्य देव श्रीं संत सेवालाल महाराज जी का जलअभिषेक हुआ  ।  इस दोरान बंजारा समाज के आराध्य संत श्री सेवालाल महाराज जीं के वंशज राम राव महाराज जीं के पोते श्री शेखर जीं महाराज द्वारा सेवालाल महाराज ( शिवा बाबा ) का जल अभिषेक कर अरदास एवं भोग लगाया  । इस वर्ष कांवड़ यात्रा में सभी भांजे आशीष राठौर ,पवन पवार , मोहित राठौर , संजय राठौर ,गजेंद्र पवार , आ...

DlightNews

आज देवास में प्रदीप चौधरी जी द्वारा आयोजित श्री सिद्धिविनायक विशाल कावड़ एवं कलश यात्रा का का भाई बलराम पटेल जी के साथ स्वागत किया

DlightNews

श्रीमद् भागवत कथा का तृतीय दिवस ग्राम भूतिया बुजुर्ग तहसील सोनकच्छ

DlightNews

आज दिनांक 18  शुक्रवार को महाराष्ट्र के माजी मुख्यमंत्री स्वर्गीय वसंत राव नाईक जी की पुण्य स्थिति निमित्य विनम्र अभिवादन आज इंदौर में फूटी कोठी चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे वसंत राव जी नायक समाज के भक्तजनों ने बड़ी संख्या में पुण्यतिथि मनाई बंजारा केंद्र समिति अध्यक्ष रामेश्वर पवार मोहन राठौर कनीराम राठौर ऋषि राठौर मांगीलाल राठौड़ करण नायक विजय नायक शंकर मनावत भगवान राठौर बीजेपी कार्यकर्ता इंदौर शहर उपाध्यक्ष बबीता राठौर बंजारा मजदूर संगठन महिला प्रदेश अध्यक्ष अनुपमा पवार प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला नायक पुनी राठौर बंजारा मजदूर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया महामंत्री प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ शंकर पवार जी उपस्थित थे

DlightNews

आज 17 अगस्त 2023 है और अभी देश के कई जगहों पर में तेज मानसूनी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस बारिश की वजह से इन दिनों लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई है। इस बीच आज भी हिमाचल, उत्तराखंड के कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश के कई इलाकों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन कई जगहों पर मानसून की सक्रियता बढ़ी है। इस बीच। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के ऊपर बना चक्रवाती दबाव अगले कुछ घंटों में मजबूत हो सकता है। इसके कारण देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधि में तेजी देखने को मिल सकती है। मौसंम विभाग के मुताबिक इसका असर पूर्वोत्तर राज्य, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में देखा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज भी उमस भरी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। हालांकि दिन में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और बारिश न होने के कारण दिन का तापमान बढ़ सकता है। हालांकि आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर...

DlightNews

श्री रामनिवास जी धाकड़Nt माचलपुर श्री अशोक जनिवाल प्रवाचक नायब तहसीलदार माचलपुरसमस्त पटवारी स्टॉप माचलपुर श्री भेरूलाल जी दांगी कस्बा पटवारी माचलपुर टप्पा कार्यालय माचलपुर  वालचंद मालवीय एवं अन्य कार्यालय कार्यालय स्टॉप माचलपुर मैं स्वतंत्र दिवस का झंडा वंदन  किया और और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

DlightNews

*"राष्ट्रीय हिन्दू संगठन, बरेली मण्डल ने किया ध्वजारोहण"* बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की ओर से संगठन के बाबा वनखंडीनाथ मंदिर, बरेली स्थित जिला कार्यालय पर संगठन के बरेली मंडल अध्यक्ष एवं RAF के कंपनी कमांडर द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के बरेली मंडल अध्यक्ष राजीव रस्तोगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं दिनेश मिश्रा, उपाध्यक्ष अवनेश शर्मा, विजय राठौर, गगन दीप सिंह, महामंत्री ऋषभ रस्तोगी, कोषाध्यक्ष महेश कश्यप, संगठन मंत्री महेश श्रीवास्तव, रमेश राठौर, सनी राठौर, रामनिवास श्रीवास्तव, गौरव रस्तोगी, संतोष होरीलाल प्रजापति, पवन वर्मा सहित संगठन के सैकड़ों सदस्य एवं RAF, PAC व स्थानीय पुलिस के जवान भी सम्मिलित हुए अध्यक्ष राजीव रस्तोगी ने भारतीय सेना, RAF और PAC के जवानों सहित भारत के सभी सुरक्षा बलों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारत के वीर सुरक्षा बलों के अथक समर्पण के कारण ही देशवासियों की स्...

DlightNews

भारतीय असंगठित ट्रांसपोर्ट महासंघ सावन भादो बिजासन मंदिर पर झंडा वंदन राष्ट्रीय गीत क्या हुआ गायन ट्रांसपोर्ट महासंघ के अध्यक्ष बाबू भाई कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रजक महामंत्री मुकेश गोमे राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोहर गिरी जी राज्य कर्मचारी संघ के दिलीप चौहान जी ट्रांसपोर्ट महासंघ के उपाध्यक्ष कैलाश जी रैकवार संजय सिंह चौहान कालूराम चौहान प्रकाश द्विवेदी मांगीलाल जी पाटीदार दूध संघ सतीश जी शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे

DlightNews

DlightNews

DlightNews

यह मंदिर पहाड़ी के नीचे स्थित है और पहाड़ी से बार-बार हो रहे भूस्खलन से राहत कार्यों में बाधा आ रही है। भूस्खलन की घटना सुबह सवा सात बजे हुई। सोमवार का दिन होने के कारण लोग शिव बाड़ी मंदिर में माथा टेकने आए थे। उस दौरान मंदिर में भूस्खलन हो गया। घटनास्थल पर तबाही का मंजर देखकर हर कोई सिहर उठा। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि घटनास्थल से तीन शव बरामद हुए हैं। राहत कार्य जारी है। मलबे में कई लोग दबे हैं। इन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'पिछले 48 घंटे से चार जिलों में जिस प्रकार की बारिश हुई है उसने कहर बरपा रखा है। व्यास नदी में जलस्तर बहुत अधिक है। भूस्खलन की वजह से बहुत से लोगों की मौत की सूचना है। सुबह शिमला के मंदिर में हादसा हुआ। सुबह प्रसाद बनाने के लिए लोग एकत्रित हुए थे। अब तक 9 लोगों के शव मिले हैं। मैं खुद वहां हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचा हूं। बारिश लगातार जारी है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अगले 12 घंटे में बारिश थम सकती...

DlightNews

पेरेंट्स मीटिंग में बिजली पानी की समस्या को लेकर मचा हंगामा, अभिभावकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की शिकायत  बरेली से संवाददाता शिवा रस्तोगी की रिपोर्ट जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के पास चिटौली रोड पर स्थित सेंट अल्फोंसा कन्वेंट स्कूल में आज पेरेंट्स मीटिंग में सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बिजली, पानी, और गंदगी की समस्या को लेकर हंगामा काटा। और स्कूल की लिखित शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की।                                            बच्चों के (अभिभावक) माता-पिता वरुण प्रताप सिंह, जयंती सिंह, संजय चौहान, अंशुल अग्रवाल, सरोज चौहान, शैफाली ठाकुर, जयप्रकाश पाठक, विपिन सिंह, आदि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि इस मौसम में वेहताशा गर्मी पड़ रही है। उसके बावजूद एक (कमरे) क्लासरूम में लगभग 40-50 बच्चे बैठा दिए जाते हैं उसके बावजूद गर्मी के इस मौसम में स्कूल में लगे पंखे को नहीं चलाया जाता है। जिससे जनरेटर के तेल की बचत हो सके। जिस कारण अब तक कई बच्...

DlightNews

महाकाल जल अभिषेक करने के बाद महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कराया विशाल भंडारा  बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी पश्चिमी _ कस्बे के महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल 250 कांवरियों का जत्था लेकर उज्जैन महाकाल जल अभिषेक करने गए थे वहां से सकुशल वापस लौट के आने के बाद आज उन्होंने कस्बे की मेन मार्केट सिखों वाली गली के पास विशाल भंडारे का आयोजन कर दूरदराज से आए कावड़ियों और कस्बा वासियों के लिए पूड़ी कचौड़ी के साथ खीर वितरण कराई गई। महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बताया  इस समय श्रावण मास के दिन चल रहे हैं। इन दिनों में दान पुण्य करने का बहुत बड़ा महत्व होता है। कल 14 अगस्त को सावन का छठा सोमवार है। जगह-जगह से कावड़ियों के जत्थे जल अभिषेक करने के लिए रवाना होने लगे हैं। कल सोमवार को कावड़ियों का सड़कों पर जन सैलाब दिखाई पड़ेगा। उन सभी कांवरियों की सेवा के लिए हमने विशाल भंडारे का आयोजन किया है। जिसमें पूड़ी सब्जी के साथ विशेष तौर पर काजू पिस्ता बादाम मखाने आदि चीजें मिलाकर स्पेशल खीर तैयार कर वितरण कराई गई। इस मौके पर कस्बे के प्रमुख समाजसेवी विनोद अग्रवाल, नरेश ऐर...

DlightNews

न्यूज़ उज्जैन भारतीय मजदूर संघ से संबंधता रखने वाले संगठन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का आभार कार्यक्रम हुआ संपन्न*        *कैबिनेट मंत्री रमेश चंद्र जी शर्मा  को स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रदेश सरकार के प्रति किया आभार व्यक्त*  उज्जैन :- विगत दिनों भोपाल में भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने वेतन वृद्धि सहित कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को अन्य कई सौगातें देने की घोषणा की थी जिन पर अमल हो रह है माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के लिए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सहायिकाओं का सम्मेलन व सरकार के प्रति आभार कार्यक्रम रखा गया।      ✳️कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री रमेश चंद जी शर्मा  कार्यक्रम  की अध्यक्षता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश महामंत्री श्रीमती संगीता श्रीवास्तव ने की कार्यक्रम में विशेष रूप से कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रदेशअध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी ...

DlightNews

भगवान मनकामेश्वर महादेव मंदिर नांदेड़ से प्रतिवर्ष अनुसार निकलने वाली कावड़ यात्रा जिसका लगातार 20वे वर्ष में नांदेड़ से प्रारंभ होकर भगवान महाकालेश्वर उज्जैन जाने पर क्षेत्रीय शंभू प्रसाद गिरी ,सहप्रांत  कार्यवाह रघुवीर सिंह सिसौदिया भाजपा जिलाध्यक्ष नाहर सिंह पंवार सासंद प्रतिनिधि गोकुल सिंह यादव मंडल अध्यक्ष अशोक पाटीदार पप्पू सिंह चंद्रावत साथ ही सैकड़ों कावड़ यात्रियों का अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश ने रूपाखेड़ी में भव्य स्वागत किया गया जिसमें अतिथि शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष तूफान शर्मा,दीलीप कारपेंटर दीलिप टेलर  देवेन्द्र रावल उमेश बारैठा धर्मेंद्र वर्मा नरेंद्र हाडा पप्पु सिंह पंवार राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित होकर कावड़ यात्रा के संचालक गण तथा कांवड़ का पुष्प माला से स्वागत कर कावड़ कलश से अतिथि शिक्षकों की मनोकामनाएं पूर्ण की इच्छा प्रकट की,

DlightNews

अब फेक न्यूज फैलाने वालों की खैर नहीं है। हाल ही में लोकसभा में पेश नए विधेयक की वजह फर्जी खबरें फैलाने वालों के लिए कड़े प्रावधान तय किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023 पेश किया। प्रस्तावित विधेयक को समीक्षा के लिए स्थायी समिति को भेजा गया है। विधेयक की धारा 195 के तहत एक प्रावधान है जो भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरे में डालने वाली 'फर्जी खबर या भ्रामक जानकारी' फैलाने वालों से संबंधित है। ऐसा करने वालों को तीन साल तक की कैद की सजा दी जाएगी। विधेयक की धारा 195 (1) डी में लिखा है, "यदि कोई भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता या सुरक्षा को खतरे में डालने वाली झूठी या भ्रामक जानकारी बनाता है या प्रकाशित करता है, तो कारावास से दंडित किया जाएगा, जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है, या जुर्माना, या दोनों से दंडित किया जाएगा।" यह अनुभाग नए प्रस्तावित बिल के अध्याय 11 के तहत 'सार्वजनिक शांति के खिलाफ अपराधों' के तहत 'राष्ट्रीय एकता के लिए प्रतिकूल आरोप, दावे' विषय के तहत शामिल है। 'राष्ट्रीय...