*वित्तीय साक्षरता से दिव्यांग बनेंगे सक्षम*
*-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।सीआरसी में दिव्यांग जनों के उद्यमिता विकास हेतु आईसीआईसीआई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीआरसी गोरखपुर के समस्त स्टाफ, प्रशिक्षुगण तथा दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों को भविष्य में वित्तीय योजना बनाने में मदद मिलेगी तथा वे किस प्रकार से जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा तथा व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए लोन, मुद्रा लोन तथा भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन हेतु चलाई गई अन्य योजनाओं से कैसे जुड़ सकते हैं, इस विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के गोरखपुर प्रमुख श्री अविनाश सिन्हा ने कहा कि दिव्यांग जनों के वित्तीय समावेशन करने हेतु व्यक्तिगत अथवा सामूहिक स्तर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन तथा बैंक निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर श्री सृजन मिश्रा ने लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को अवगत कराया तथा बैंक से संबंधित विभिन्न प्रोडक्ट्स की जानकारी भी उपलब्ध कराई।
सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कहा कि इस वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों का स्वयं सहायता समूह बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर उद्यमिता कौशल का विकास करके ही समाज की मुख्य धारा से जोड़ना संभव हो पायेगा। कार्यक्रम का संचालन पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने किया।
Comments
Post a Comment