श्रीमद् भागवत सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ दिनांक 4 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार कार्यक्रम. कलश यात्रा व नगर भ्रमण 4 अगस्त 2023 प्रातः 8:00 बजे से। कथा प्रारंभ 4 अगस्त 2023 दोपहर 1:00 से हरि इच्छा तक कथा विश्राम दिनांक 10 अगस्त 2023 . पूर्णाहुति एवं भंडारा दिनांक 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार भागवत कथा महात्मा प्रथम दिवस योग का वर्णन द्वितीय दिवस वामन अवतार प्रति दिवस राम कृष्ण अवतार चतुर्थी दिवस गोवर्धन पूजा पंचम दिवस रुक्मणी विवाह श्रम दिवस सुदामा चरित्र सप्तम दिवस। आयोजक समस्त ग्रामवासी आवल खेड़ा। ः। कथा स्थल प्राचीन शिव मंदिर बरन रोड आवल खेड़ा आगरा। मोबाइल नंबर 94 1250 5277 डी लाइट न्यूज़ कैमरामैन अंकित पचौरी
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment