पर्यावरण मंच (भा. म.स.) जिला उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व.अमृतादेवी की स्मृति में 28 अगस्त को वृक्षारोपण का कार्यक्रम राममहल मे बालाजी मंदिर भेरूगढ़ रोड़ पर किया गया। उसमें आम, बादाम,आँवला,हारसिंगार, मीठी निम व कई अन्य 21 पौधों को लगाया गया।
समारोह की अध्यक्षता श्री आनंद जी शिंदे के द्वारा की गई,मुख्य अतिथि अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर एवं श्री राम महल दरबार की पीठाधीश गुरु जी अंजनी(सखी)नीतू दीदी एवं श्री राजेंद्र जी वर्मा थे ! कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती भावना नागर, श्री सतीश जी शर्मा , श्री मोहन जी सोनी, श्री लक्ष्मीनारायणजी रजक, प्रकाश जी त्रिवेदी हितेश जी सोलंकी संस्कार जी बिंदल कुश शाह कमलेश जी अग्रवाल मीना जी शाह बबिता जी अग्रवाल भी उपस्थित थी।
श्री किरण कांत मेहता ने अमृतादेवी बलिदान दिवस पर प्रकाश डाला।पर्यावरण मंच जिला संयोजक श्रीमती प्रेरणा मेहता ने व्रक्षारोपन क्यो जरूरी है पर अपने उद्गगार व्यक्त किये व सभी से आग्रह किया कि जन्मदिन, शादी की सालगिरह, किसी का वेलकम व अन्य मंगल कार्यो पर बुके के स्थान पर एक पौधा भेंट करें और उसे संरक्षित करे।
Comments
Post a Comment