10:17 AM is the
LE 30
You
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023
हमेशा सच के साथ
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा '
तिरंगा यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कन्नौद
कन्नौद । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कन्नोद के द्वारा कन्नौद नगर में छात्र शक्ति के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। जिसका मुख्य उदेस्य आज के विद्यार्थियों एवं युवाओ को राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रभाव की और अग्रेसर कर एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण लेकर जय जय भारत के नारो से यात्रा सुबह 11:30 बजे शासकीय महाविद्यालय मैदान से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई अमर जवान शहीद स्मारक कन्नौद में समाप्त हुई विद्यार्थी परिषद के द्वारा
शहीद स्मारक पर पुष्प चिन्ह भेंट विद्यार्थियों को संबोधित करते हुऐ योगेंद्र जी पिपले उपखण्ड करवाह युवा संवाद केंद्र प्रमुख ने राष्ट्र चेतना का मर्म ज्ञात कराते समाज में एक भारतीय होकर रहने का उदेस्य दिया ना किसी धर्म जाती में बटकर अपितु केवल भारतीय विचार रख कर भारत को अखंड रखने का विचार दिया उद्बोधन उपरांत राष्ट्रगान कर यात्रा समापन किया इस यात्रा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सम्पूर्ण कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment