सदा ईमान हो सेवा व सेवक चर बना देना स्काउट गाइड ने किया कांवड़ियों का स्वागत।
बरेली से संवाददाता शिवा रस्तोगी की रिपोर्ट
बरेली। हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा दिनांक 08 अगस्त 2023 को सावन के पंचम सोमवार को जारी रहा समाज सेवा शिविर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के निर्देशन में चल रहा समाज सेवा शिविर मैं स्काउट गाइड ने कावड़ियों की जल सेवा की लाइन में लगे भक्तों को दर्शन कराने में मदद की अलखनाथ मंदिर पर समाज सेवा शिविर लगाया। स्काउट गाइड ने कावड़ियों को जल चलाने में उनकी सहायता की शिव भक्तों को पैर में छाले आदि प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा उनको उपलब्ध कराई।
स्काउट गाइड निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं सावन के प्रत्येक सोमवार को पुलिस प्रशासन के सहयोग से समाज सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है।
हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त के निर्देशन में चल रहे समाज सेवा शिविर के दौरान उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड ने अपने उद्देश्य को फलीभूत कर रहे हैं नर सेवा नारायण व सेवक चर बना देना संचालक अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने बताया की जिन कावड़ियों को चलने में जल चढ़ाने में असुविधा हो रही थी जल चढ़ाने में स्काउट गाइड ने सहायता की ।
स्काउट गाइड निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नबी ने कहा मंदिर के मुख्य दर्शन स्थल से मुख्य मार्ग तक पूरी लाइन बनाकर भक्तजनों को जल चढ़ाने मे पूरा सहयोग दिया सीoओ थाना किला राजकुमार मिश्र किला थाना ने सेवा को देखते हुए कार्य को सराहा शिविर मे 28 बालिकाएं तथा 16 बालक 5 गाइड कैप्टन 3 स्काउट मास्टर कुल 52 स्काउट गाइड रहे इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त एस पी सोरखिया जिला सचिव अंकुर श्रीवास्तव जिला स्काउट कमिश्नर सुबोध अग्रवाल उपाध्यक्ष बीoपी खंडेलवाल मौजूद रहे समाज सेवा शिविर स्काउट गाइड राखी,पायल, सोनम, रश्मि, प्रिया आदि रहे
Comments
Post a Comment