“मामा जीं के यहाँ आकस्मिक निधन की शोक संतप्त स्थिती में भांजो ने ली कावड़ यात्रा निकालने कीं जिम्मेदारी ।।
सर्वविदीत हैं की विगत 10 वर्षों से बंजारा समाज द्वारा महेश्वर से शिवा बाबा तक भव्य कावड़ यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है । यह यात्रा का 11 वा वर्ष था परंतु इस वर्ष यात्रा संयोजक श्रीं राकेश नायक जीं के पिता जीं का आकस्मिक निधन होने के परिणामस्वरूप इस वर्ष इस भव्य कांवड़ यात्रा की संपूर्ण ज़िम्मेदारी भांजो ने ली है ।
इस यात्रा की दूरी 180 km कीं हैं पद यात्रा महेश्वर से पवित्र जल की कांवड भर प्रारंभ होकर पवित्र जागृत देव स्थली श्रीं शिवा बाबा मंदिर ( गंभीरपूरा ) पहुंच कर आराध्य देव श्रीं संत सेवालाल महाराज जी का जलअभिषेक हुआ ।
इस दोरान बंजारा समाज के आराध्य संत श्री सेवालाल महाराज जीं के वंशज राम राव महाराज जीं के पोते श्री शेखर जीं महाराज द्वारा सेवालाल महाराज ( शिवा बाबा ) का जल अभिषेक कर अरदास एवं भोग लगाया ।
Comments
Post a Comment