*"राष्ट्रीय हिन्दू संगठन, बरेली मण्डल ने किया ध्वजारोहण"*
बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की ओर से संगठन के बाबा वनखंडीनाथ मंदिर, बरेली स्थित जिला कार्यालय पर संगठन के बरेली मंडल अध्यक्ष एवं RAF के कंपनी कमांडर द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के
बरेली मंडल अध्यक्ष राजीव रस्तोगी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं दिनेश मिश्रा,
उपाध्यक्ष अवनेश शर्मा,
विजय राठौर, गगन दीप सिंह,
महामंत्री ऋषभ रस्तोगी,
कोषाध्यक्ष महेश कश्यप,
संगठन मंत्री महेश श्रीवास्तव, रमेश राठौर, सनी राठौर, रामनिवास श्रीवास्तव, गौरव रस्तोगी, संतोष होरीलाल प्रजापति, पवन वर्मा सहित संगठन के सैकड़ों सदस्य एवं RAF, PAC व स्थानीय पुलिस के जवान भी सम्मिलित हुए
अध्यक्ष राजीव रस्तोगी ने भारतीय सेना, RAF और PAC के जवानों सहित भारत के सभी सुरक्षा बलों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारत के वीर सुरक्षा बलों के अथक समर्पण के कारण ही देशवासियों की स्वतंत्रता आज सुरक्षित है।
संगठन सभी भारतीयों में देशभक्ति की भावना बलवती करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखेगा।
Comments
Post a Comment