Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

DlightNews

श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल में बरेली हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन I  बरेली : विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में 'श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल" बरेली में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ - चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि एस.आर एम, एस की डीन एकेडिमिक डॉ. बिन्दु गर्ग एवं एस.आर.एम.एस के डीन स्टूडेण्ट वैलफेयर डॉ. क्रान्थी कुमार रहे और श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल के एक्जक्यूटिव ए.जी, एम. विक्रम रेड्डी, ए.जी.एम. बक्शी कृष्णा, जोनल आर,आई कपिल सक्सेना, प्रधानाचार्य वसन्ती एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने सभी छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की एवं भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनायें दीं।